Neet PG Counseling 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG) की काउंसलिंग एक सितंबर से शुरू होने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार नीट-पीजी 2022 परीक्षा (Neet PG Exam 2022) में उत्तीर्ण होने वाले छात्र अखिल भारतीय कोटा सीटों, राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेज और केंद्रीय व डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए नीट नीजी काउंसलिंग प्रक्रिया (Neet PG Counseling 2022) के दौरान पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के संबंध में अपनी पसंद भर सकेंगे.
पीजी काउंसलिंग सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और अखिल भारतीय कोटे की 50 प्रतिशत सीटों और मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की राज्य कोटे की 50 प्रतिशत सीटों के लिए एक साथ शुरू होगी. उनके अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के तहत चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) ऑनलाइन मोड में काउंसलिंग आयोजित करेगी.
अधिकारियों के मुताबिक, इस बात को ध्यान में रखते हुए कि शैक्षणिक वर्ष 2021 के लिए नीट सुपरस्पेशलिटी काउंसलिंग में अभी भी 748 सीटें खाली हैं, सरकार ने सीटों की बर्बादी को रोकने के लिए और व्यापक जनहित में बिना किसी कट-ऑफ पर्सेंटाइल पात्रता के विशेष दौर की काउंसलिंग आयोजित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक बार का कदम होगा. अधिकारियों ने बताया कि नीट-एसएस 2021 काउंसलिंग के लिए विशेष मॉप-अप राउंड दो मंगलवार, 26 जुलाई से शुरू होगा.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर नीट-पीजी जनवरी में आयोजित की जाती है और काउंसलिंग मार्च में शुरू होती है. हालांकि, कोविड-19 और पिछले साल की प्रवेश प्रक्रिया में देरी के कारण इस साल की परीक्षा 21 मई को हुई थी और परिणाम एक जून को घोषित किए गए थे.
Also Read: Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में 10,000 स्कूली शिक्षकों की भर्ती, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से नीट पीजी 2022 का रिजल्ट जारी कर दिए जाने के बाद ही से कैंडिडेट्स काउंसिलिंग की डेट का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे. काउंसलिंग की तारीख सामने आते ही हजारों चिकित्सा स्नातकों और नीट पीजी के उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है.