NEET PG Counselling 2022 Dates: नीट पीजी, एमडीएस काउंसलिंग शेड्यूल जारी, फर्स्ट राउंड 1 सितंबर से
NEET PG Counselling 2022 Dates: ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार NEET PG counselling 2022 की शुरुआत September 1 से mcc.nic.in पर शुरू होगी. सीट आवंटन परिणाम (Seat allotment result) 8 सितंबर को घोषित किया जाएगा और चयनित उम्मीदवार 9 से 13 सितंबर तक एडमिशन के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं.
NEET PG Counselling 2022 Dates: विभिन्न अटकलों और काफी देरी के बाद, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आखिरकार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET PG और MDS काउंसलिंग 2022 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. NEET PG, MDS काउंसलिंग शेड्यूल mcc.nic.in पर उपलब्ध है.
पहले राउंड की काउंसलिंग 1 सितंबर से
50% अखिल भारतीय कोटा सीटों और डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एएफएमएस और पीजी डीएनबी सीटों की सभी सीटों के लिए पहले दौर की काउंसलिंग 1 सितंबर से शुरू होगी. पंजीकरण और शुल्क भुगतान विंडो 4 सितंबर तक खुली रहेगी. 2 से 5 सितंबर तक उम्मीदवार मेडिकल कॉलेजों की अपनी पसंद भर सकते हैं और लॉक कर सकते हैं.
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 8 सिंबर को
सीट आवंटन परिणाम (Seat allotment result) 8 सितंबर को घोषित किया जाएगा और चयनित उम्मीदवार 9 से 13 सितंबर तक एडमिशन के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं. NEET PG काउंसलिंग के कुल 4 राउंड होंगे – राउंड 1, 2, मॉप-अप और स्ट्रे वेकेंसी राउंड. राउंड 2 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होंगे. मॉप-अप राउंड 4 से 18 अक्टूबर तक और स्ट्रे वेकेंसी राउंड 20 से 31 अक्टूबर तक चलेगी. ऐसे में कैंडिडेट अपने शेड्यूल को लेकर अर्ट रहें यह बहुत जरूरी है.
Also Read: CLAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आवदेन करने के लिए यहां है डायरेक्ट लिंक, डिटेल जान लें
परीक्षा के तीन महीने बाद शुरू हो रही है काउंसलिंग
पिछले हफ्ते ही NEET PG के उम्मीदवारों ने NEET PG को स्थगित नहीं करने के अपने फैसले पर अधिकारियों से सवाल किया था और कहा गया था कि जब काउंसलिंग में इतनी देरी करनी थी तो परीक्षा स्थगित क्यों नहीं की गई थी. अब परीक्षा आयोजित होने के तीन महीने बाद काउंसलिंग आयोजित की जा रही है. बता दें कि मई 2022 में कई NEET PG उम्मीदवारों ने अधिकारियों से NEET PG 2022 परीक्षा को 40 दिनों के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया था, यह कहते हुए कि यह NEET PG 2021 के लिए चल रही काउंसलिंग से टकरा रहा था लेकिन परीक्षा स्थगित नहीं की गई थी. जिसके कारण कैंडिडेट्स नाराज थे.