NEET PG Exam 2021: अप्रैल की इस तारीख को होगी नीट पीजी की परीक्षा, NBE ने किया ऐलान, यहां जानिये पूरा डिटेल

NEET PG Exam 2021: कोरोना काल में बंद पड़ी परिक्षाओं का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में नेशनल बोर्ड ऑफ एगजामिनेशन (National Board of Examination) की ओर से मेडिकल के पीजी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नीट पीजी (NEET PG 2021) के तारीखों की घोषणा कर दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 1:28 PM

NEET PG Exam 2021: कोरोना काल में बंद पड़ी परिक्षाओं का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में नेशनल बोर्ड ऑफ एगजामिनेशन (National Board of Examination) की ओर से मेडिकल के पीजी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नीट पीजी (NEET PG 2021) के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. आधिकारिक वेबसाइट्स nbe.edu.in और natboard.edu.in पर बोर्ड की ओर से परीक्षा की डीटेल जानकारी जारी कर दी गई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस ने बताया कि परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को आयोजित होगी.

छात्र कर रहे थे परीक्षा का इंतजार: गौरतलब है कि बीते साल 2020 में कोरोना के कारण नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशंस परीक्षा की तिथि बढ़ा दी थी. जिसके बाद से ही इस परीक्षा के जल्द से जल्द होने के कयास लगाये जा रहे थे. वहीं, छात्र भी लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे.

18 अप्रैल 2021 को होगी परीक्षा : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस की ओर से परीक्षा तिथि का ऐलान करते हुए बताया गया है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने NBE के नोटिफिकेशन के संदर्भ में 7 जनवरी 2021 को एनईईटी पीजी 2021 के संचालन के मामले को आयोग के स्टेक होल्डर्स के साथ कंसल्ट किया और इस प्रकार एनईईटी पीजी 2021 को 18 अप्रैल 2021 को आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है.

  • ऑनलाइन कंप्यूटर मोड पर होगी परीक्षा

  • साढ़े 3 घंटे की होगी परीक्षा

  • 300 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.

  • सही जवाब पर 4 अंक मिलेंगे.

  • गलत जवाब पर 1 अंक कटेगा.

  • अंग्रेजी में होगी परीक्षा.

गौरतलब है कि, मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा की सीटों पर दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. परीक्षा में रैंक के आधार पर 6,102 सरकारी, निजी, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलता है. यह परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों में कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट की होगी. परीक्षा में 3 सौ प्रश्न पूछे जाएंगे, जो बहुविकल्पीय होंगे.

Also Read: जीपैट से युवा संवार सकते हैं अपना भविष्य, फार्मेसी के मास्टर प्रोग्राम में ऐसे लें एडमिशन

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version