NEET Phase 2 Registration: नीट फेज 2 परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट फिर बढ़ी, अब इस दिन तक करें आवेदन

NEET Phase 2 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडर ग्रेजुएट (एनईईटी-यूजी) 2021 के ऑनलाइन आवेदन पत्र के विवरण में सुधार के लिए अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 14 अक्टूबर को रात 11.50 बजे तक अपने आवेदन पत्र के विवरण को सही / संशोधित कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2021 11:53 AM
an image

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (UG) – 2021 के आवेदन फॉर्म में विवरण में सुधार की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. सभी उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक नीट यूजी 2021 फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. उम्मीदवार अब 14 अक्टूबर को रात 11.50 बजे तक अपने आवेदन पत्र के विवरण को सही / संशोधित कर सकते हैं.

नीट 2021 करेक्शन विंडो में ऐसे करें एडिट

-आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

-सुधार चरण II एनईईटी (यूजी) 2021 लिंक पर क्लिक करें.

-आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें.

-“नीट (यूजी)-2021 आवेदन में सुधार के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें.

-उसके बाद, उम्मीदवार विवरण को संपादित या हटा या संशोधित कर सकते हैं.

-पूर्वावलोकन अनुभाग से संपादित फ़ील्ड को क्रॉस-चेक करें.

-पंजीकृत मोबाइल नंबर या मेल आईडी पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) दर्ज करें.

-उल्लिखित सुरक्षा पिन दर्ज करें और परिवर्तनों को सहेजें.

इन बातों का रखें ध्यान

NTA के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी उम्मीदवार जिन्होंने सफलतापूर्वक रजिस्‍ट्रेशन कर लिया है और एग्‍जामिनेशन फीस भी जमा कर चुके हैं, उन्‍हें NEET(UG)-2021 के आवेदन फॉर्म का दूसरा सेट भरना होगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि उन्हें सूचना के दूसरे सेट को भरने के लिए कोई एक्स्ट्रा फीस देने की जरूरत नहीं है.

NEET फेज 2 एप्‍ल‍िकेशन के दौरान उम्‍मीदवारों को ये जानकारियां दर्ज करनी होंगी

  • आवासीय प्रमाण

  • मोड ऑफ प्रीपरेशन

  • 10वीं और 11वीं का एजुकेशनल डिटेल और पास होने का वर्ष

  • माता-पिता की आय

Exit mobile version