13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट साल में दो बार आयोजित होगा ? Health Ministry की ओर से क्या कहा गया जानिए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि साल में दो बार स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) आयोजित करने की कोई योजना नहीं है.

नीट साल में दो बार आयोजित होगा या नहीं इस प्रशन का जवाब देते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवन पवार ने कहा, “राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सूचित किया है कि एक वर्ष में दो अवसर प्रदान करने के लिए NEET UG परीक्षा आयोजित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.” वह भाजपा के रमेश चंद बिंद का जवाब दे रही थीं जिन्होंने पूछा था कि क्या केंद्र की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की तरह दो बार एनईईटी आयोजित करने की योजना है, और क्या सरकार इन परीक्षाओं को एक ही विंडो से आयोजित करने की योजना बना रही है.

एक बार नीट लेने से छात्रों पर कई प्रवेश परीक्षाओं में बैठने का बोझ कम हुआ

मंत्री ने कहा कि नीट, अब देश में मेडिकल प्रवेश के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा है, और यह छात्रों को सर्वश्रेष्ठ मेडिकल संस्थान में प्रवेश पाने का अवसर प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा, “इसके परिणामस्वरूप मेडिकल प्रवेश में कदाचार पर अंकुश लगा है, अधिक पारदर्शिता आई है और संभावित छात्रों पर कई प्रवेश परीक्षाओं में बैठने का बोझ कम हुआ है.”

एनटीए आयोजित करता है नीट 

बता दें कि एनईईटी (यूजी) राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित किया जाता है और सिलेबस सभी राज्य बोर्डों और राष्ट्रीय बोर्डों के कोर्स पर आधारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें