NEET UG Answer Key, Results 2022: नीट आंसर की आज, रिजल्ट 7 सितंबर को, neet.nta.nic.in पर जारी होंगे

NEET UG Answer Key, Results 2022: नीट यूजी आंसर-की आज यानी 30 अगस्त, 2022 को जारी होगी जबकि रिजल्ट 7 सितंबर, 2022 तक जारी होंगे. आसंर की और रिजल्ट दोनों ही NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 6:30 PM
an image

NEET UG Results 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA आज यानी 30 अगस्त, 2022 को NEET UG आंसर की और 7 सितंबर, 2022 को NEET UG रिजल्ट जारी करेगी. उत्तर कुंजी और परिणाम neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होंगे. एनटीए की ओर से 17 जुलाई को मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. अब इस परीक्षा की आंसर की जारी की जायेगी जिसका कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार है.

नीट आंसर की और रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट

nta.nic.in

neet.nta.nic.in

आंसर-की के साथ ही रिस्पांस शीट

नीट की आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को रिस्पांस शीट और क्वेश्चन पेपर भी उपलब्ध कराये जायेंगे. उम्मीदवारों को प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्तियां उठाने का अवसर मिलेगा. उसके बाद, अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम की घोषणा की जाएगी. इस साल लगभग 18 लाख उम्मीदवारों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी और अब वे आंसर की और रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. NTA ने देशभर में 497 शहरों और 14 विदेशी शहरों समेत कुल 3,570 केंद्रों पर NEET परीक्षा आयोजित की थी.

ऑब्जेक्शन विंडो आज होगी ओपन

नीट आंसर की 2022 ऑब्जेक्शन विंडो 30 अगस्त, 2022 को आंसर की जारी होने के साथ खुलेगी. उम्मीदवार 30 अगस्त से आंसर की और रिस्पॉन्स शीट के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं. उम्मीदवार प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपए का भुगतान करके अनंतिम उत्तर कुंजी और दर्ज प्रतिक्रिया के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं. फीस नॉन रिफंडेबल है. सभी उपस्थित उम्मीदवारों तय शुल्क का भुगतान करके ओएमआर ग्रेडिंग के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, नीट (यूजी) – 2022 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के समय उम्मीदवारों द्वारा दिए गए रजिस्टर्ड ई-मेल एड्रेस पर ओएमआर आंसर शीट की स्कैन की गई फोटो भी भेजी जाएगी.

NEET आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का तरीका जानें

  • एनटीए नीट की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध नीट आंसर की लिंक पर क्लिक करें या लॉगइन लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • उस प्रश्न का चयन करें जिसके लिए आपत्ति उठा रहे हैं.

  • आपत्ति शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • एक बार हो जाने के बाद, उम्मीदवार पेज को डाउनलोड कर सकते हैं और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रख सकते हैं.

Also Read: CUET PG Admit Card 2022: सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड जारी, cuet.nta.nic.in से डाउनलोड करें
NEET UG रिजल्ट 7 सितंबर को

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने एनईईटी यूजी परिणाम 2022 तारीख जारी करने के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा परिणाम 7 सितंबर, 2022 तक एनटीए एनईईटी की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.

Exit mobile version