NEET UG Counselling 2022: एमसीसी ने जारी की नीट यूजी काउंसलिंग की तारीख, उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट काउंसलिंग के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है. नीट यूजी 2022 एग्जाम पास कर चुके उम्मीदवारों मेडिकल में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक हैं वो काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं.

By Pritish Sahay | October 3, 2022 9:38 PM

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से आज यानी सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2022) काउंसलिंग के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवारों मेडिकल में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक हैं और वो नीट यूजी 2022 एग्जाम पास कर चुके हैं वो काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को MCC की आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

इस दिन से शुरू होगी काउंसलिंग: गौरतलब है कि MCC 14 से लेकर 18 अक्टूबर 2022 तक 15 फीसदी आईक्यू सीटों के लिए च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया का आयोजित करेगा. साइकोग्राफिक्सोसाइटी.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक MCC की ओर से उम्मीदवारों के नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का सत्यापन 17 से 18 अक्टूबर 2022 तक होगा. जबकि, नीट यूजी सीट आवंटन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच होगी. एनईईटी यूजी राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 21 अक्टूबर, 2022 को घोषित किया जाएगा. 

राउंड 1 काउंसलिंग

पंजीकरण / फीस भुगतान- 11 से 17 अक्तूबर

च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग- 14 से 18 अक्तूबर

वेरिफिकेशन- 17 से 18 अक्तूबर

सीट अलॉटमेंट- 19 से 20 अक्तूबर

रिजल्ट- 21 अक्तूबर

राउंड 2 काउंसलिंग

पंजीकरण/फीस भुगतान- 2 से 7 नवंबर

च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग- 3 से 8 नवंबर

वेरिफिकेशन- 7 से 8 नवंबर

सीट अलॉटमेंट- 9 से 10 नवंबर

रिजल्ट- 11 नवंबर

Next Article

Exit mobile version