NEET UG Exam 2022: नीट यूजी परीक्षा आज, रिपोर्टिंग टाइम से 1 घंटे पहले सेंटर पहुंचे कैंडिडेट, डिटेल जानें

NEET UG Exam 2022: नीट यूजी की परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजकर 20 मिनट तक देश और विदेश में 3500 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड और जरूरी डॉक्यूमेंट अपने साथ ले जाना न भूलें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2022 9:28 AM

NEET UG Exam 2022: नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam 2022) देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आज यानी 17 जुलाई (रविवार) को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में लगभग 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल होने वाले हैं. परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित होगी. NEET 2022 UG परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में चार विषय शामिल होंगे – फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी. नीट पेपर 2022 में प्रत्येक विषय में एक सेक्शन में इंटरनल च्वाइस के साथ दो सेक्शन होंगे. सभी नीट यूजी उम्मीदवारों को 180 बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) का उत्तर देना होगा. NEET UG के आयोजन से पहले, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. जिसमें परीक्षा संबंधी जरूरी गाइडलाइन बताये गये हैं. डिटेल आगे पढ़ें…

NEET UG 2022: नीट 2022 परीक्षा सेंटर पर रिपोर्टिंग समय से एक घंटे पहले पहुंचे स्टूडेंट्स

  • NEET UG 2022 की परीक्षा 17 जुलाई है.

  • परीक्षा देश और विदेश में 3500+ परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी.

  • एनईईटी 2022 एक पेन और पेपर टेस्ट है, उम्मीदवारों को ओएमआर शीट को चिह्नित करने के लिए पेन ले जाना आवश्यक है.

  • रिपोर्टिंग समय NEET 2022 के एडमिट कार्ड पर छपा होता है – सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले रिपोर्ट करें.

  • उम्मीदवार जो प्रथागत / सांस्कृतिक / धार्मिक चीजें पहनना चाहते हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र में उल्लिखित अंतिम रिपोर्टिंग समय से कम से कम दो घंटे पहले यानी दोपहर 12:30 बजे तक रिपोर्ट करें.

उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

एनटीए ने नीट एग्जाम 2022 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. यदि उम्मीदवारों को किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो उम्मीदवार 011-40759000 पर कॉल और neet@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं.

नीट यूजी एग्जाम 2022 से संबंधित एनटीए गाइडलाइन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NEET UG 2022: परीक्षा सेंटर  क्या ले जा सकते हैं?

  • व्यक्तिगत पारदर्शी पानी की बोतल.

  • आवेदन पत्र पर अपलोड की गई अतिरिक्त तस्वीर, जिसे आपको एटेंडेंस शीट पर चिपकाना होगा.

  • पर्सनल हैंड सैनिटाइजर (50 मिली).

  • एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किए गए निर्दिष्ट स्थान (पेज 2) पर चिपकाए गए पोस्टकार्ड आकार के फोटो के साथ सेल्फ डेक्लेरेशन के साथ एडमिट कार्ड.

NEET UG 2022: परीक्षा सेंटर में क्या नहीं ले जा सकते?

  • जारी नोटिफिकेशन में दी गई सूची के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य प्रतिबंधित/निषिद्ध वस्तुओं सहित व्यक्तिगत सामान नहीं ले जा सकते.

  • ब्लूटूथ, मोबाइल, कैलकुलेटर, माइक्रोफोन, स्मार्ट वॉच आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की अनुमति नहीं है.

  • उम्मीदवार परीक्षा हॉल में कोई भी खाने का सामान नहीं ले जा सकते हैं.

  • नीट 2022 के दिन परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में भारी आभूषण आदि पहन कर नहीं जाना है.

  • ड्रेस कोड के तहत नीट परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को स्लीपर, सैंडल और हल्के कपड़े पहनकर जाने की अनुमति दी गई है.

  • परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र के अलावा कोई भी प्रिंटेड चीज ले जाने की अनुमति नहीं है.

Also Read: ICSE 10th Result 2022 LIVE Update: आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट cisce.org पर आज शाम 5 बजे,लेटेस्ट अपडेट जानें
नीट यूजी 2022: मार्किंग स्कीम

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक (+4) दिए जाएंगे.

  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक (-1) काटा जाएगा.

  • यदि कोई प्रश्न अनुत्तरित छोड़ दिया जाता है तो कोई अंक नहीं दिया जाएगा.

  • निम्नलिखित मामलों में उम्मीदवारों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे, यदि उन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है

  • कोई भी प्रश्न जिसमें एक से अधिक सही विकल्प होंगे, तो चार अंक (+4) दिए जाएंगे.

  • एक प्रश्न जिसमें सभी विकल्प सही पाए जाते हैं, तो चार अंक (+4) दिए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version