16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG Round 1 Result 2022: नीट-यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

NEET UG Round 1 Result 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET UG 2022 अंतिम आवंटन परिणाम आज, पहले राउंड के लिए 21 अक्टूबर को जारी हुआ. छात्र मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक साइट mcc.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.

NEET UG Round 1 Result 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने 21 अक्टूबर, 2022 को NEET UG राउंड 1 रिजल्ट 2022 घोषित किया है. जिन उम्मीदवारों ने राउंड 1 काउंसलिंग सत्र के लिए आवेदन किया है, वे मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक साइट mcc.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.

NEET UG Round 1 Result 2022: ऐसे करें चेक

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर उपलब्ध नीट यूजी काउंसलिंग 2022 राउंड 1 आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

बता दें नीट यूजी (NEET UG) काउंसलिंग दो राउंड और एक मॉप-अप राउंड में की जाएगी. राउंड 1 काउंसलिंग के समापन पर, एमसीसी 2 नवंबर से एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2022 राउंड 2 पंजीकरण शुरू करेगा.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 15% अखिल भारतीय कोटा वाले सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए NEET UG काउंसलिंग आयोजित करता है, जिसमें देश भर के छात्रों के लिए खुली सीटें हैं. नीट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग के जरिए यूजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश मिलता है. उम्मीदवारों को उनके स्कोर, वरीयता और सीटों की उपलब्धता के अनुसार सीट आवंटित की जाती है.

जानें नीट यूजी परीक्षा के बारे में

नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test- NEET) है. हिंदी में इसे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कहते हैं. राष्ट्रीय परिक्षण एजेंसी (NTA) ऑफलाइन मोड में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन हर वर्ष करती है. नीट 2022 मेडिकल प्रवेश परीक्षा 91,415 एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस, 52,720 आयुष,525 बीवीएससी और एएच सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

नीट परीक्षा – इसे शुरू क्यों किया गया?

एनटीए नीट फुल फॉर्म परीक्षा मुख्य रूप से भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की सीटों को भरने के लिए आयोजित की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें