NHPC JE Admit Card 2022: जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, nhpcindia.com से करें डाउनलोड

NHPC JE Admit Card 2022: नेशनल हायड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) की ओर से जारी वैकेंसी के लिए परीक्षा का अब 04, 05 और 06 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2022 5:56 PM

NHPC JE Admit Card 2022: नेशनल हायड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (National Hydroelectric Power Corporation Limited, NHPC) की ओर से जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट NHPC इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि राष्ट्रीय जलविद्युत शक्ति निगम (NHPC) इंडिया की ओर से जेई के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2022 से शुरू हुई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 133 रिक्त पदों को भरा जाएगा. परीक्षा की पूरी डिटेल्स पढ़ने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है.

वैसे कैंडिडेट जिन्होंने इस परीक्षा (NHPC JE 2022 Exam) के लिए आवेदन किए हैं, वो परीक्षा की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे. यह परीक्षा (NHPC JE 2022 Exam) अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 04, 05, 06 अप्रैल को आयोजित होगी.

NHPC JE Admit Card इस तरीके से डाउनलोड करें

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर जाएं.

  • अब वेबसाइट की होम पेज पर Career पर क्लिक करें.

  • इसके बाद Link to download Admit Card w.r.t. Advt. No. NH/Rectt/05/2021 के लिंक पर जाएं.

  • अब यहां download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.

  • दी गई जगह पर उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

  • सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  • अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें.

NHPC JE वेतन

इस एग्जाम के माध्यम से JE के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29,600 से 1,19,500 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा.

देश के इन शहरों में होगी परीक्षा

जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस वैकेंसी के तहत परीक्षा का आयोजन बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ, दिल्ली, जयपुर, देहरादून, अहमदाबाद,ईटानगर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, पणजी, रांची, रायपुर और शिमला में किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version