Loading election data...

NIFT Entrance Exam 2022: जारी होने वाला है निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

NIFT Entrance Exam 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जल्द घोषित हो सकता है. जिन कैंडिडेट्स ने ये एंट्रेंस एग्जाम दिया था वे आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2022 5:55 PM

NIFT Entrance Exam Result 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) 9 मार्च को एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे घोषित करेगा. जिन उम्मीदवारों ने नीफ्ट एंट्रेंस एग्जाम दिया था वे आज रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. 8 मार्च को जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है.

कैंडिडेट्स कैसे देखें एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट (How To Check Result)

  • रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट – nift.ac.in पर जाएं

  • होमपेज के टॉप पर “एडमिशन” टैब पर क्लिक करें

  • निफ्ट प्रवेश परीक्षा के परिणाम टैब खोजें और क्लिक करें.

  • अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें. “सबमिट” बटन पर क्लिक करें

  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा

  • 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और अपने भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंटआउट लें

NIFT 6 बैचलर ऑफ डिज़ाइन (BDes) कोर्स ऑफर करता है. ये हैं एक्सेसरी डिज़ाइन, फ़ैशन कम्युनिकेशन, फ़ैशन डिज़ाइन, निटवेअर डिज़ाइन, लेदर डिज़ाइन और और टेक्सटाइल डिज़ाइन. संस्थान बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (BFTech) और तीन मास्टर प्रोग्राम – मास्टर ऑफ डिजाइन (MDeS), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (MFM) ,और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (MFTech) भी ऑफर करता है.

निफ्ट 2 से 5 अप्रैल, 2022 सिचुएशन टेस्ट तक आयोजित करेगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को niftadmissions.in पर लॉग इन करना होगा और 11 मार्च, 2022 तक सिचुएशन टेस्ट में बैठने के लिए ऑप्सन भरना होगा. उसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा.भारतीय सामाजिक संस्थान (ISI), लोधी रोड, नई दिल्ली – 110 003 वेन्यू पर पीजी कार्यक्रम (एमएफएम, एम.डी., और एमएफटी) का ग्रुप डिस्कशन/ पर्सनल इंटरव्यू (GD / PI) 7 अप्रैल से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version