NIFT Recruitment 2024: पदों का विवरण
ग्रुप-सी के 30 पदों में असिस्टेंट एडमिन के 3, मशीन मेकेनिक के 2, असिस्टेंट फाइनेंस एवं अकाउंट्स का 1, असिस्टेंट वार्डन का 1, स्टेनोग्राफर का 1, नर्स का 1, जूनियर असिस्टेंट के 11, लैब असिस्टेंट के 9 और लाइब्रेरी असिस्टेंट का 1 पद शामिल है.
UPPSC PCS Prelims 2024 Exam स्थगित
NIFT Recruitment 2024: योग्यता
असिस्टेंट एडमिन पद के लिए स्नातक डिग्री के साथ इंग्लिश व हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड एवं एडमिनिस्ट्रेशन में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
NIFT Recruitment 2024: आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तय है.
NIFT Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से योग्यता सूची के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर तैयार की जायेगी.
NIFT Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 590 रुपये है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क एनआईएफटी के पक्ष में पटना को पे करते हुए डिमांड ड्राफ्ट में जमा करना होगा.