NIOS Public Exam 2020: कोरोना वायरस के कारण एनआईओएस की परीक्षा स्थगित
NIOS Public Exam 2020, NIOS Exam Updates 2020, National Institute of Open Schooling नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने शुक्रवार को जुलाई 2020 में होने वाली NIOS की सार्वजनिक परीक्षा रद्द करने का फैसला किया. यह निर्णय कोविड -19 महामारी के समय में छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने शुक्रवार को जुलाई 2020 में होने वाली NIOS की सार्वजनिक परीक्षा रद्द करने का फैसला किया. यह निर्णय कोविड -19 महामारी के समय में छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है.
परिणाम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की सक्षम समिति द्वारा अंतिम रूप से मूल्यांकन योजना के आधार पर घोषित किए जाएंगे.
“शिक्षार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, जुलाई 2020 में आयोजित होने वाले #NIOS सार्वजनिक #exams अब रद्द कर दिए गए हैं. केंद्रीय एचआरडी मंत्रालय ने ट्वीट किया, परिणाम @niostwit की सक्षम समिति द्वारा अंतिम रूप से मूल्यांकन योजना के आधार पर घोषित किए जाएंगे.
Learners will have an option to appear in the next Public/On-Demand Exam to improve their performance, as and when the situation is conducive to hold exams.#PowerOfChoice#COVID19 pic.twitter.com/MXexeReeBs
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) July 10, 2020
एक बार के उपाय के रूप में, जिन छात्रों ने एनआईओएस सार्वजनिक परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए पंजीकरण किया है, उनके पास अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए अगली सार्वजनिक / ऑन-डिमांड परीक्षा में उपस्थित होने का विकल्प होगा, क्योंकि परीक्षा आयोजित करने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
सप्ताह भर पहले रद्द हो चुकी है दिव्यांग बच्चों के लिए 12वीं क्लास की परीक्षा
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने दिव्यांग बच्चों के लिए ओपन की 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द कर दी हैं. देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए यह फैसला लिया गया है. इन स्टूडेंट्स के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना मुश्किल होता है. इसके अलावा ऐसे बच्चों को लंबे समय तक मास्क पहने रहने में परेशानी हो सकती है.
इन स्टूडेंट्स के लिए इसके लिए एनआईओएस ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन में भी कहा गया है कि इन स्टूडेंट्स की परीक्षा नहीं ली जाएगी. इन स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट वर्क और सवाल-जवाब आधारित मूल्यांकन के माध्यम से जांचा जाएगा.
आपको बता दें कि पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग 12वीं के एग्जाम मार्च के महीने में आयोजित किए जाने थे, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.
17 जुलाई से शुरू होनी थी परीक्षा
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग (National Institutes of Open Schooling) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 17 जुलाई से शुरू होनी थी. इस बारे में जारी आधिकारिक नोटिस में छात्रों से वेबसाइट पर नजर रखने को कहा गया है. पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक नेशनल ओपन स्कूल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 24 मार्च से आयोजित की जानी थी. मगर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. बाद में संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएं 17 जुलाई से आयोजित करना तय किया गया. मगर अब इस तिथि को भी परीक्षाएं नहीं होंगी. नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा.