Loading election data...

NIRF Ranking 2022: देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में BIT मेसरा 53वें स्थान पर, पिछले साल थी 46वीं रैंक

Institutions Of Jharkhand In NIRF Ranking 2022: झारखंड के इंजीनियरिंग संस्थानों की बात करें तो NIRF Ranking 2022 में आईआईटी धनबाद इस साल 14वें स्थान पर है जबकि साल 2021 में 11वें स्थान पर था. बीआईटी रांची, झारखंड को 53 वां स्थान मिला है जबकि 2021 में 46वें स्थान पर था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2022 10:10 PM

Institutions Of Jharkhand In NIRF Ranking 2022: शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज यानी 15 जुलाई, शुक्रवार को वर्ष 2022 की एनआईआरएफ रैकिंग लिस्ट जारी की. शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय रैंकिंग के मुताबिक, सम्पूर्ण शैक्षणिक संस्थान की श्रेणी में आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया है. जबकि विश्वविद्यालय की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु ने पहला स्थान हासिल किया. यदि झारखंड की बात करें तो पिछले साल यानी वर्ष 2021 के मुकाबले इस साल NIRF Ranking 2022 में ज्यादातर कैटेगरी में संस्थानों की रैंकिंग गिरी है. डिटेल आगे पढ़ें.

Institutions Of Jharkhand In NIRF Ranking 2022: ओवर ऑल टॉप कैटेगरी में IIT धनबाद 12 रैंक फिसला

ओवर ऑल टॉप कैटेगरी की बात करें तो Indian Institute of Technology (Indian School of Mines), धनबाद, झारखंड को इस साल 38 स्थान मिला है जबकि, 2021 में 26 रैंक था. यानी संस्थान 12 पायदान नीचे पहुंच गया है.

Institutions Of Jharkhand In NIRF Ranking 2022: यूनिवर्सिटी टॉप लिस्ट में बीआईटी रांची को 99 रैंक

यूनिवर्सिटी टॉप लिस्ट में बीआईटी रांची, झारखंड को इस साल 99वीं रैंक मिली है जबकि, 2021 में संस्थान 86वीं रैंक पर था.

Institutions Of Jharkhand In NIRF Ranking 2022: रिसर्च संस्थान लिस्ट में IIT धनबाद को 20वां स्थान

रिसर्च टॉप लिस्ट में Indian Institute of Technology (Indian

School of Mines), धनबाद, झारखंड, को इस साल 20वीं रैंक मिली है बता दें कि पिछले साल यानी 2021 में भी संस्थान का रैंक 20 ही था.

Institutions Of Jharkhand In NIRF Ranking 2022: इंजीनियरिंग कैटेगरी में झारखंड के संस्थान

टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों की बात करें तो Indian Institute of Technology (Indian School of Mines), धनबाद, झारखंड को इस साल 14 रैंक मिली है जबकि साल 2021 में 11वीं रैंक मिली थी. बीआईटी रांची, झारखंड को 53 रैंक मिली है जबकि 2021 में रैंक 46 थी. NIT, जमशेदपुर, को इस साल 90वीं रैंक मिली है जबकि 2021 में संस्थान की रैंक 86 थी.

Institutions Of Jharkhand In NIRF Ranking 2022: टॉप मैनेजमेंट कैटेगरी में झारखंड के संस्थान

टॉप मैनेजमेंट संस्थान में रैंकिंग की बात करें तो Xavier Labour Relations Institute (XLRI), जमशेदपुर, झारखंड को इस साल रैंक 8वीं रैंक मिली है, 2021 में भी संथान की रैंक 8 थी. आईआईएम, रांची, झारखंड को इस साल 15वीं रैंक मिली है जबकि 2021 में भी संस्थान की रैंक 21 थी. आईआईटी (Indian School of Mines), धनबाद, झारखंड को रैंक 46 मिली है जबकि 2021 में रैंक 30 थी. बीआईटी रांची, झारखंड को इस साल 78वीं रैंक मिली है, 2021 में 70 रैंक थी.

Institutions Of Jharkhand In NIRF Ranking 2022: फॉर्मेसी कैटेगरी में झारखंड के संस्थान

एनआईआरएफ फार्मेसी कैटेगरी में बीआईटी, रांची, झारखंड का रैंक 35 है जबकि 2021 में रैंक 26 थी.

Institutions Of Jharkhand In NIRF Ranking 2022: लॉ कैटेगरी में झारखंड के संस्थान

इंडिया रैंकिग 2022, लॉ में National University of Study & Research in Law, Ranchi, झारखंड को 22वीं रैंक मिली है.

Also Read: NIRF Ranking 2022: लगातार चौथी बार आईआईटी मद्रास बना देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान, लिस्ट देखें
Institutions Of Jharkhand In NIRF Ranking 2022: आर्किटेक्चर कैटेगरी में झारखंड के संस्थान

आर्किटेक्चर कैटेगरी में बीआईटी, रांची, झारखंड को रैंक 25 मिली है जबकि 2021 में रैंक 14 थी.

Next Article

Exit mobile version