NLC recruitment : नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन में अप्रेंटिस के 505 पदों पर मौका

इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले युवाओं को नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन अप्रेंटिस करने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में एनएलसी की ओर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस, नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इस बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | August 29, 2024 5:34 PM

NLC recruitment : नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 505 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिस की अवधि एक वर्ष है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

भरे जायेंगे कुल 505 पद

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस : मेकेनिकल इंजीनियरिंग के 50 पद, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 50 पद, सिविल इंजीनियरिंग के 17 पद, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के 7 पद, केमिकल इंजीनियरिंग के 5 पद, माइनिंग इंजीनियरिंग के 25 पद, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 30 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 8 पद एवं फार्मासिस्ट के 5 पद है.  
नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस : कॉमर्स के 50 पद, कंप्यूटर साइंस के 40 पद, कंप्यूटर एप्लीकेशन के 25 पद, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के 25 पद, जिओलॉजी के 5 पद, केमिकल के 8 पद, माइक्रो बायोलॉजी के 2 पद शामिल हैं.
टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस : मेकेनिकल इंजीनियरिंग के 45 पद, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 45 पद, सिविल इंजीनियरिंग के 10 पद, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के 5 पद, माइनिंग इंजीनियरिंग के 17 पद, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 10 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 5 पद, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी/ टेक्नीशियन एक्स-रे के 2 पद, एक्स रे टेक्नीशियन एंड होटल मैनेजमेंट के 6 पद, फार्मासिस्ट के 3 पद भरे जायेंगे.

इसे भी पढ़ें : दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए टेक्निकल असिस्टेंट समेत 30 पदों पर आवेदन का मौका

इसे भी पढ़ें : HAL recruitment : आईटीआई अप्रेंटिस के 324 पदों पर आवेदन का मौका 

आप कर सकते हैं आवेदन 

मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में फुल टाइम इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी डिग्री प्राप्त करनेवाले इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन कर सकते हैं. नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित ट्रेड में फुल टाइम स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. 

चयन प्रक्रिया 

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

स्टाइपेंड  

नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस एवं टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12,524 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 15, 028 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

ऐसे करें आवेदन  

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार एनएलसी की ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ दिये गये पते पर भेजना होगा – महाप्रबंधक, शिक्षण एवं विकास केंद्र, एनएलसी इंडिया लिमिटेड, नेवेली – 607803.
अंतिम तिथि : 7 सितंबर, 2024. 
अन्य जानकारी के लिए देखें :https://www.nlcindia.in/new_website/careers/1B-NETADVERT%20PAPS-TRADE-GAT-TAT.pdf

Next Article

Exit mobile version