NMDC Recruitment 2024: नेशनल मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप के पदों पर मौका

NMDC Recruitment 2024: नेशनल मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमडीसी) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 120 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरा जायेगा.

By Prachi Khare | February 15, 2024 4:16 PM

NMDC Recruitment 2024: प्रतिष्ठित संस्थान में अप्रेंटिसशिप करने का मौका तलाश रहे युवाओं को नेशनल मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमडीसी) 120 पदों पर आवेदन का मौका दे रही है. जानें इन पदों के बारे में विस्तार से…

Also Read: UBI SO Recruitment 2024: यूनियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 606 पद, 23 फरवरी 2024 तक आवेदन का मौका

नेशनल मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमडीसी) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 120 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरा जायेगा.

कुल पद 120

अप्रेंटिसशिप

मेकेनिक डीजल 25

फिटर 20

इलेक्ट्रीशियन 30

वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिकल) 20

मेकेनिक (मोटर व्हीकल) 20

मशीनिस्ट 5

NMDC Recruitment 2024: आवश्यक योग्यता

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग की ओर से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होने का प्रमाण पत्र प्राप्त करनेवाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

NMDC Recruitment 2024: वॉक-इन इंटरव्यू

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. इंटरव्यू ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बीआइओएम बचेली कॉम्प्लेक्स, बचेली, पिन- 494553 जिला दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में सुबह 10 बजे से शुरू होगा. जो उम्मीदवार वॉक इन इंटरव्यू में सफल होंगे, उनका मेडिकल परीक्षण करवाया जायेगा. इसके बाद उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर प्रदान किया किया जायेगा.

NMDC Recruitment 2024: इंटरव्यू के लिए आवश्यक दस्तावेज

साक्षात्कार के पूर्व उम्मीदवारों को www.apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. इंटरव्यू में शामिल होते समय अभ्यर्थी बायोडाटा (फोटोग्राफ सहित) एवं आवश्यक दस्तावेज एवं जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण (आधार लिंक), पता, योग्यता प्रमाण पत्र आदि साथ लेकर जाएं.

NMDC Recruitment 2024: वॉक इन इंटरव्यू तिथि

22, 23, 24, 25 और 26 फरवरी, 2024.

NMDC Recruitment 2024: अन्य जानकारी के लिए देखें

https://www.nmdc.co.in/cms-admin/Upload/Career_Documents/15e30c76c8b7444785e942cebe1ba5c1_20240131110022060.pdf

Next Article

Exit mobile version