USA Jobs: भारतीयों के लिए अमेरिका में जॉब करने का सुनहरा मौका, करोड़ों में होगी सैलरी

भारतीय लोगों के लिए अमेरिका में नौकरी के कई सारे मौके, बिना आईआईटी या एमबीए के भी मिलेंगी ये शानदार नौकरियां, सालाना कमाई होगी 1 करोड़ से भी ज्यादा.

By Pushpanjali | September 7, 2024 11:58 AM
an image

Jobs In USA for Indians: दुनियाभर के लोगों की एक तमन्ना होती है कि जीवन में एक बार उन्हें अमेरिका में जाकर नौकरी करने का मौका मिले, और हो भी क्यों न, आखिरकार वह देश डेवलपमेंट के मामले में इतना आगे है और वहां नौकरियों के मौके भी कई ज्यादा हैं, और साथ ही वहां के सैलरी लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है. अमेरिका में जॉब को लेकर सभी को लगता है कि वहां सिर्फ आईआईटी या एमबीए वालों के लिए ही नौकरियां हैं जबकि ऐसा नहीं है, वहां कई और क्षेत्रों में भी ऐसी नौकरियां हैं जिनके लिए आपको भारतीय मुद्रा में करोड़ों का वेतन मिलेगा, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही कुछ नौकरियों के बारे में.

नर्स प्रैक्टिशनर

Usa jobs: भारतीयों के लिए अमेरिका में जॉब करने का सुनहरा मौका, करोड़ों में होगी सैलरी 6

नर्स प्रैक्टिशनर मरीजों के जांच और उनकी देख रेख करने के लिए जाने जाते हैं, अगर आपके पास नर्सिंग में बैचलर की डिग्री है तो आप अमेरिका में नर्स प्रैक्टिशनर की नौकरी हासिल कर सकते हैं, वहां इस जॉब की सैलरी भारतीय मुद्रा में 1.5 करोड़ रुपए तक होती है.

सोशल मीडिया प्लानर

Usa jobs: भारतीयों के लिए अमेरिका में जॉब करने का सुनहरा मौका, करोड़ों में होगी सैलरी 7

सोशल मीडिया प्लानर का काम होता है किसी भी कंपनी या संस्थान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम को हैंडल करना और कंपनी को सोशल मीडिया के जरिए आगे बढ़ाने का प्लान करना. अमेरिका में इस जॉब की सैलरी 95 लाख रुपए प्रति वर्ष तक होती है.

बिजनेस मैनेजर

Usa jobs: भारतीयों के लिए अमेरिका में जॉब करने का सुनहरा मौका, करोड़ों में होगी सैलरी 8

अगर आपने फाइनेंशियल मैनेजमेंट या कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है तो आप अमेरिका में किसी भी कॉमेंट के लिए बिजनेस मैनेजर के पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस जॉब में आपको सालाना 1 करोड़ तक का वेतन मिलेगा.

Also Read: UK की इस टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना अब भारत में होगा साकार

एयरलाइंस

Usa jobs: भारतीयों के लिए अमेरिका में जॉब करने का सुनहरा मौका, करोड़ों में होगी सैलरी 9

अमेरिका की एयरलाइंस विश्व के सबसे बड़े एयरलाइंस में से एक है. अगर आपके पास एविएशन की डिग्री है तो आप अमरीकी एयरलाइंस में पायलट के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, वहां की एयरलाइंस में पायलट की सालाना वेतन 1.5 करोड़ से भी ज्यादा है.

Also Read: Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli को मिला भारत के टॉप MBA कॉलेज में एडमिशन, करेंगी ये कोर्स

Also Read: MoPR Internship : युवाओं के लिए है एनओपीआर इंटर्नशिप, प्रतिमाह स्टाइपेंड में मिलेंगे 7000 रुपये

Exit mobile version