Railway Apprentice 2024 : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी), उत्तर रेलवे ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत विभिन्न डिवीजन/ यूनिट एवं वर्कशॉप में ट्रेड अप्रेंटिसशिप के 4096 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.
कुल पद 4096
अप्रेंटिसशिप
क्लस्टर लखनऊ 1397
क्लस्टर अंबाला 914
क्लस्टर मुरादाबाद 16
क्लस्टर दिल्ली 1137
क्लस्टर फिरोजाबाद 632 इन पदों के तहत उम्मीदवारों को फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर, टर्नर, वायरमैन आदि पदों पर अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आप कर सकते हैं आवेदन
मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास करने के साथ एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा इश्यू किया गया संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने मांगे जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के 80 पदों पर आवेदन
आयु सीमा
आवेदक की आयु न्यूनतम 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में रेलवे के नियमानुसार छूट दी जायेगी. आयु की गणना 16 सितंबर, 2024 के अनुसार की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
अप्रेंटिसशिप के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग और स्क्रूटनी के माध्यम से किया जायेगा. उम्मीदवारों को किसी प्रकार की परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 16 सितंबर, 2024.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.rrcnr.org/rrcnr_pdf/Act_Apprentice_2024.pdf