Loading election data...

NPCIL : न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में वैकेंसी जारी, आवेदन की अंतिम तिथि देखें

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने नर्स स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी एक्सरे टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, आवेदन की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2024 है.

By Vishnu Kumar | July 16, 2024 5:51 PM
an image

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने नर्स स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी एक्सरे टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी जारी की है, योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं.

विस्तार में

सरकारी नौकरी के इच्छूक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है,की न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने नर्स स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी एक्सरे टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन मांगा है, जिसके अतिरिक्त्त रिक्त पदों को भरा जाना है, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है वैसे उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं वो npcil के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया 05 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी, योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए संबंधित वेबसाइट पर जा सकते हैं, इस भर्ती के माध्यम से कुल 74 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है.

READ ALSO – JSSC : झारखंड इंटरमीडियट स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, देखें जरुरी तिथि

भर्ती विवरण

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने नर्स स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी एक्सरे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए कुल 74 वैकेंसी जारी की गई है जिसमें सभी पदों की भर्ती के लिए अलग-अलग संख्या में वैकेंसी जारी की गई है-

पद संख्या
नर्स ए01
स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी ST\SA12
स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी ( CATEGORY II ) 59
एक्सरे टेक्नीशियन01

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि फॉर्म अप्लाई करते समय अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें, अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इस पद पर भर्ती के लिए नर्स एवं कैटेगरी 1 पोस्ट के लिए 150 रुपये भुगतान करना होगा, वहीं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये जमा करना होगा और एससी, एसटी, पीएच एवं महिला अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट की जांच कर सकते हैं.

आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले NPCIL के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.
Exit mobile version