26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samarpandeep B.ed College में NSS का सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ, कराई जा रही है कई प्रतियोगिताएं

NSS Camp in Samarpandeep B.ed College: रांची स्थित समपर्णदीप बी एड कॉलेज में सात दिवसीय विशेष एनएसएस कैंप का शुभारंभ किया गया है. इन सात दिनों में स्वच्छता जागरुकता अभियान, सरसता अभियान, मतदाता जागरुकता अभियान जैसे कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा.

17 जनवरी को समपर्णदीप बी एड कॉलेज रांची (Samarpandeep B.ed College) में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) का सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर एनएसएस कॉ ऑर्डिनेटर ब्रजेश कुमार, कॉलेज के चेयरमैन अभिषेक सिंह, प्राचार्य रजनीश पांडे ने सात दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इन सात दिनों में स्वच्छता जागरुकता अभियान, सरसता अभियान, मतदाता जागरुकता अभियान जैसे कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा.

इनका मिला मार्गदर्शन

अतिथि एनएसएस कार्यकर्ता के रूप में दिवाकर आनंद, आस्था कुमारी, सौरभ सोनी, काजल कुमारी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष दशरथ महतो, व्याख्याता आनंद भगत, लीना सिंह, सजित महतो, चंदन कुमार मिश्रा, वासिफ शाह, कन्हैया केसरी, शशि तिर्की आदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

जानें समर्पण दीप बी एड कॉलेज के बारे में

समर्पण दीप बी एड कॉलेज झारखंड राज्य में रांची में एक निजी गैर-सहायता प्राप्त संबद्ध कॉलेज है. समर्पण दीप बेड कॉलेज वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था और वर्ष 2012 में रांची विश्वविद्यालय, रांची से संबद्ध हो गया था. ये एक को-एड कॉलेज है. कॉलेज के पास कुल 0.77 एकड़ जमीन में फैला है और कॉलेज परिसर 2050.1 वर्ग मीटर में बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें