17 जनवरी को समपर्णदीप बी एड कॉलेज रांची (Samarpandeep B.ed College) में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) का सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर एनएसएस कॉ ऑर्डिनेटर ब्रजेश कुमार, कॉलेज के चेयरमैन अभिषेक सिंह, प्राचार्य रजनीश पांडे ने सात दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इन सात दिनों में स्वच्छता जागरुकता अभियान, सरसता अभियान, मतदाता जागरुकता अभियान जैसे कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा.
अतिथि एनएसएस कार्यकर्ता के रूप में दिवाकर आनंद, आस्था कुमारी, सौरभ सोनी, काजल कुमारी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष दशरथ महतो, व्याख्याता आनंद भगत, लीना सिंह, सजित महतो, चंदन कुमार मिश्रा, वासिफ शाह, कन्हैया केसरी, शशि तिर्की आदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
समर्पण दीप बी एड कॉलेज झारखंड राज्य में रांची में एक निजी गैर-सहायता प्राप्त संबद्ध कॉलेज है. समर्पण दीप बेड कॉलेज वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था और वर्ष 2012 में रांची विश्वविद्यालय, रांची से संबद्ध हो गया था. ये एक को-एड कॉलेज है. कॉलेज के पास कुल 0.77 एकड़ जमीन में फैला है और कॉलेज परिसर 2050.1 वर्ग मीटर में बना है.