एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए सुधार विंडो फिर से खोल दिया है. अभ्यर्थियों को पूर्व में आवेदन में सुधार के लिए अंतिम मौका 31 जनवरी तक दिया गया था. इसके बाद अभ्यर्थियाें के आवेदन पर इसे फिर से शुरू किया गया है. अभ्यर्थी अपने आवेदन में जरूरी बदलाव करना चाहते हैं, तो वे नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगइन कर बदलाव कर सकते हैं.
अभ्यर्थी अपने आवेदन में सुधार कार्य 19 मार्च तक कर सकेंगे. इसके बाद एनटीए की ओर से 27 मार्च को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कर देगा. वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने ऑफलाइन आवेदन किया था, वे ई-मेल और एसएमएस से सुधार करा सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं सुधार
अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट के करेक्शन विंडो का इस्तेमाल करेंगे
करेक्शन के लिए जरूरी लिंक भी जारी कर दिया गया है
अपना विवरण जैसे नाम, रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें
आवश्यक सुधार करें और संभालकर रखें
किये गये परिवर्तनों को डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
मुख्य तिथि
सुधार करने की अंतिम तिथि : 19 मार्च
एडमिट कार्ड होगा जारी : 27 मार्च
परीक्षा की तिथि : तीन मई