लाइव अपडेट
23 से 26 फरवरी के बीच होगी परीक्षा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई मेंस परीक्षा 2021 की तारीखें घोषित कर दी हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 23 से 26 फरवरी के बीच ये परीक्षा आयोजित कराएगी.
ऐसे माना जाएगा छात्रों का बेस्ट स्कोर
अगर कोई उम्मीदवार जेईई मेन 2021 परीक्षा के चारों सत्रों में उपस्थित होता है, तो ऐसे में चारों सत्रों की परीक्षाओं में से उम्मीदवार के बेस्ट स्कोर को माना जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, एक वर्ष में चार बार आयोजित की जाएगी जेईई-मेन्स की परीक्षा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि जेईई-मेन्स एक वर्ष में चार बार आयोजित की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने बताया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस साल जेईई मेन 2021 की परीक्षा साल में 4 बार यानी 4 सत्रों में आयोजित करेगी. जेईई मेन 2021 की परीक्षा फरवरी, मार्च , अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी. फरवरी सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी.
Tweet
प्रवेश पत्र फरवरी में मिलेंगे :
परीक्षा का पहला सत्र 22 से 25 फरवरी, 2021 तक होगा। इसके बाद मार्च, अप्रैल और मई 2021 में अगले तीन सत्र होंगे. जेईई मेन के पहले सत्र के लिए एडमिट कार्ड फरवरी 2021 के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे. परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की पहली पारी सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 03 से 06 बजे तक आयोजित की जाएगी.
रजिस्ट्रेशन फीस
जेईई मेन 2021 के लिए फीस में अलग-अलग श्रेणी के अनुसार छूट प्राप्त होगी. सामान्य/ओबीसी श्रेणी के भारतीय छात्रों के लिए 650 रुपए और विदेशी छात्रों के लिए 3000 रुपए रखी गई है. जबकि महिलाओं और एससी/एसटी/दिव्यांग और ट्रांसजेंडर श्रेणी भारतीय छात्रों के लिए 325 रुपए और विदेशी छात्रों के लिए 1500 रुपए होगी.
साल में चार बार होगी परीक्षा
2021 से JEE Main साल में चार बार आयोजित की जा रही है. ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि जेईई (मेन) 2021 के कारण बोर्ड परीक्षाओं में दिक्कत न आए, जो कि विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अलग-अलग समय पर आयोजित की जा सकती हैं. साथ ही कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण किसी एक जगह छात्रों की भीड़ न बढ़े और उन्हें ज्यादा लंबी यात्रा भी न करनी पड़े.
कई भाषाओं में होगा पेपर :
जेईई मेन 2021 का पेपर हिंदी, अंग्रेजी समेत कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा. छात्र अपनी सुविधानुसार प्रश्न पत्र की भाषा का चयन कर सकेंगे.प्रमुख भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, असमी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में उपलब्ध होगा. हालांकि, सभी क्षेत्रीय भाषाओं के साथ प्रश्न अंग्रेजी भाषा में भी रहेंगे.
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वेबिनार में कही थी ये बात
गौरतलब है निशंक ने 10 दिसंबर को भी एक वेबिनार के जरिए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं और जेईई मेन व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के प्रश्नों के जवाब दिए थे. उन्होंने जेईई मेन 2021 और नीट 2021 परीक्षाओं को लेकर कहा कि इन दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस कम करने पर गहन विचार विमर्श चल रहा है. निशंक ने कहा जेईई मेन परीक्षा अभी साल में दो बार होती है. इसे तीन से चार बार कराने के सुझाव पर सरकार विचार कर रही है.
शिक्षा मंत्री निशंक 17 दिसंबर को शिक्षकों से करेंगे बात
निशंक एक बार फिर परीक्षाओं को लेकर लाइव होंगे. शिक्षा मंत्री 17 दिसंबर को शाम 4 बजे आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों से बातचीत करेंगे. शिक्षक हैशटैग #EducationMinisterGoesLive के साथ अपने प्रश्न पूछ सकते हैं. शिक्षा मंत्री ने इस लाइव कार्यक्रम की सूचना ट्वीट करके दी. उन्होंने कहा, 'शिक्षक साथियों, मैं 17 दिसंबर को शाम 4 बजे आपसे आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बातचीत करूंगा. कृपया अपने प्रश्न हैश टैग #EducationMinisterGoesLive के साथ ट्वीट कर पूछें. मुझे उनका जवाब देने में खुशी होगी.'
शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट
शिक्षा मंत्री ने वीडियो मैसेज को ट्वीट करते हुए लिखा, "जेईई (मुख्य) परीक्षा 2021 के संबंध में अपने रचनात्मक सुझाव साझा करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमने आपके सुझावों पर चर्चा की. मैं आज शाम 6 बजे परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा करूंगा और यह भी कि परीक्षा कितनी बार आयोजित की जाएगी."
Tweet
कब आयोजित की जाएगी परीक्षा
इस साल जेईई मेन परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाएगी। फरवरी से मई तक हर महीने में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.
छात्रों को मिलेगी ये सुविधा
मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, अगले वर्ष JEE Main के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को रसायन विज्ञान, भौतिकी और गणित के प्रत्येक खंड में 90 में से 75 और 30 में से 25 प्रश्न अटेम्प्ट करने की भी छूट होगी. अभी तक छात्रों को सवालों की च्वाइस नहीं मिलती थी.
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल दिए थे ये संकेत
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने 10 दिसंबर को छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत में संकेत दिया था कि जेईई मेन साल में दो से अधिक आयोजित किए जा सकते हैं.
NTA ने आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया था नोटिफिकेशन
NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Main 2021 का नोटिफिकेशन जारी होने के कुछ ही घंटों बाद हटा लिया गया. वेबसाइट पर 15 दिसंबर को 2021 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी किया गया था मगर मंत्रालय में कुछ ही देर में जानकारी जारी कर दी की परीक्षा की डेट्स अभी तय नहीं हैं. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन हटा लिया गया और अब छात्रों को नए नोटिफिकेशन के जारी होने का इंतजार है.
आईआईटी जेईई की परीक्षा का क्या महत्व है
आईआईटी जेईई की परीक्षा का क्या महत्व है, ये उस छात्र से बेहतर कोई नहीं जान सकता जो इंजीनियर बनने का सपना देखता है. आपको बता दें इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ली जाने वाली जेईई मेन परीक्षा की तिथि और नोटिफिकेशन जल्द जारी किए जाएंगे. जेईई मेन परीक्षा 2021 से 13 भाषाओं में होगी. अभी जेईई परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी के अलावा गुजराती में होती है.