JEE main Paper 2 Results 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट, यहां देखें डायरेक्ट लिंक jeemain.nta.nic.in

JEE main Paper 2 Results 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार को जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2021 को बार्क और बीप्लनिंग के लिए जारी किया। उम्मीदवार जो BAch, BPlanning फरवरी सत्र के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2021 10:45 PM
an image

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार को जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2021 को बार्क और बीप्लनिंग के लिए जारी किया। उम्मीदवार जो BAch, BPlanning फरवरी सत्र के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं. NTA से अपडेट के अनुसार, JEE Main 2021 पेपर 2 टॉपर्स सूची में 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने 100 प्रतिशत स्कोर किया है। एनटीए के अनुसार, तेलंगाना के जोसियुला वेंकट आदित्य और महाराष्ट्र के जाधव आदित्य सुनील ने क्रमशः बार्क और बीपीलानिंग में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

NTA ने JEE Main 2021 पेपर 2 परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है। उम्मीदवार सीधे नीचे दिए गए सीधे लिंक से जेईई मेन 2021 पेपर 2 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) के साथ आयोजित की गई थी.

ऐसे देखें रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाएं.

इसमें होम पेज पर “JEE Main 2021 FEB Session NTA Score Paper-II” के लिंक पर क्लिक करें.

अब एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.

रिजल्ट अब आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा.

रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए प्रिंट ले लें.

ये बनें हैं पेपर 2 के टॉपर्स

तेलांगना के जोस्यूला वेंकट आदित्य (Josyula Venkata Aditya) को Paper2A (B.Achch) में 100 NTA स्कोर प्राप्त हुआ है. जबकि, महाराष्ट्र के जादव आदित्य सुनील (Jadhav Aditya Sunil) को Paper2B (B.Planning) में 100 नंबर मिले हैं।

चार बार आयोजित होगी जेईई मेंस की परीक्षा

पिछले सालों में जेईई मेंस में विद्यार्थियों को दो बार बैठने का मौका मिलता रहा है, लेकिन इस साल कोरोना की वजह से इस साल जेईई मेंस में छात्र-छात्रा चार बार बैठ सकेंगे। इन चारों परीक्षाओं के स्कोर को जोड़कर रैंक निर्धारित होगी. परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रेल, मई में आयोजित होनी है.

IIT-JEE Main परीक्षा के अटेम्प्ट्स:-

  • पहला – 23-26 फरवरी 2021

  • दूसरा – 15-18 मार्च 2021

  • तीसरा – 27-30 अप्रैल 2021

  • चौथा – 24-28 मई 2021

Posted By: Shaurya Punj

Exit mobile version