profilePicture

NEET Result 2022 LIVE: नीट यूजी परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

NEET Result 2022 Live: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG, 2022 के लिए परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवारों के लिए यहां डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, करीबन 18.72 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 9:17 AM
an image

मुख्य बातें

NEET Result 2022 Live: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG, 2022 के लिए परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवारों के लिए यहां डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, करीबन 18.72 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था.

लाइव अपडेट

NEET UG Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर, नवीनतम घोषणा के तहत 'नीट 2022 परिणाम' पर क्लिक करें.

  • अगली विंडो पर एनटीए नीट आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • नीट 2022 परिणाम पर क्लिक करें और एक्सेस करें.

  • NEET UG 2022 स्कोर कार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

नीट यूजी परीक्षा का परिणाम जारी

एनटीए ने नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG 2022 का परिणाम आज आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर घोषित किया है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NEET UG 2022 परिणाम के साथ, एनटीए 7 सितंबर को अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी करेगा. नीट यूजी 2022 परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी. 9,93,069 छात्रों ने परीक्षा पास की है.

NTA NEET: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शेयर किया ये पोस्ट

NEET Cut Off क्वालिफाईंग क्या है?

  • जेनरल कैटेगरी के लिए- 40th परसेंटाइल

  • एससी, एसटी, ओबीसी के लिए- 40th परसेंटाइल

  • जेनरल दिव्यांग के लिए- 45th Percentile

  • एससी, एसटी, ओबीसी दिव्यांग के लिए- 40th परसेंटाइल

नीट फाइनल आंसर-की

रिजल्ट से पहले एनटीए नीट फाइनल आंसर-की 2022 भी जारी करेगा. प्रोविजनल आंसर-की पर दर्ज आपत्तियों की जांच और जरूरी सुधार के बाद NEET Final Answer Key जारी होगी. इसे neet.nta.nic.in से डाउनलोड किया जा सकेगा. इस लाइव आर्टिकल में भी लिंक दिया जाएगा.

NEET 2022 में कितने स्टूडेंट्स?

नीट के लिए इस साल सबसे ज्यादा आवेदन हुए. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है. देशभर से 18,72,329 स्टूडेंट्स ने NEET Exam 2022 के लिए अप्लाई किया था. इनमें से लड़कियों की संख्या करीब 10.64 लाख रही.

NEET Result के लिए इन वेबसाइटों का करें प्रयोग

नीट यूजी रिजल्ट एनटीए द्वारा जारी किया जाएगा. इसे तीन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. हालांकि आप अन्य प्राइवेट वेबसाइट्स की मदद से भी अपना स्कोरकार्ड और रैंक लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं-

  • neet.nta.nic.in

  • nta.ac.in

NEET Result के बाद क्या?

नीट रिजल्ट में पास करने वाले स्टूडेंट्स के पास दो ऑप्शन होंगे. NEET AIQ Counselling में हिस्सा लेने का या फिर नीट स्टेट काउंसलिंग में शामिल होने का. रैंक और च्वाइस के आधार पर आप दोनों में या किसी एक में हिस्सा लेकर एडमिशन पा सकते हैं.

इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे परिणाम

  • neet.nta.nic.in

  • ntaresults.nic.in

  • nta.ac.in

चेक करने के क्या करना होगा

नीट के उम्मीदवारों (NEET Result 2022 LIVE) को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, नीट एनटीए पंजीकृत उम्मीदवारों के ईमेल आईडी पर नीट रिजल्ट स्कोरकार्ड 2022 (neet result scorecard 2022) भी भेजेगा. नीट परिणाम 2022 की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा.

नीट 2022 के लिए पास मार्क क्या है

जानकारी के अनुसार सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी 2022 कटऑफ (NEET UG 2022 cutoff) 50वां पर्सेंटाइल है, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी और सामान्य-पीएच उम्मीदवारों के लिए नीट क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल क्रमश: 40वां और 45वां पर्सेंटाइल माना गया है.

कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

उम्मीदवार इस साल NEET UG 2022 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे.

कब जारी होगा रिजल्ट

नीट यूजी (NEET Result 2022 LIVE) ने पहले ही बताया है कि नीट यूजी 2022 का परीक्षा परिणाम 7 सितंबर 2022 को जारी कर दिया जाएगा.

नीट OMR शीट जारी

National Testing Agency ने उम्मीदवारों की NEET OMR response sheets भी जारी किया था. एनईईटी आंसर की और ओएमआर आंसर कापी (OMR answer copy) भी जारी किया था. जिससे उम्मीदवार अपने अंक की गणना करने में सुविधा हुई थी.

NEET Result 2022 Live- 3,750 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

NEET 2022 के लिए NTA ने देशभर के 3,750 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजित की थी. एनईईटी-यूजी 2022 परीक्षा (NEET-UG 2022 exam) के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए. स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 18,72,341 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था.

आज जारी होगी नीट का रिजल्ट

NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG, 2022 के लिए परिणाम जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. आज शाम तक रिजल्ट जारी हो सकते हैं. इससे पहले NTA ने 31 अगस्त, 2022 को नीट आंसर की 2022 (प्रोविजनल) जारी कर दिया था, जिसे 02 सितंबर रात 11:50 तक शिकायत दर्ज करा सकते थे. प्रोविजनल नीट आंसर (provisional neet answer) की 2022 के साथ ही ओएमआर आंसर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पांस की स्कैन की गई कॉपी भी जारी की गई.

Next Article

Exit mobile version