NTA UGC-NET : अब 30 मई तक एप्लीकेशन का मौका, झारखंड के 22 शहरों में होंगे एग्जाम सेंटर
यूजीसी नेट एग्जामिनेशन के एप्लीकेशन डेट को बढ़ा दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इसे लेकर नोटिफिेकेशन जारी किया गया है. यह परीक्षा यूजीसी के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लेती है. साल 2022 में होने जा रही नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट में दिसंबर 2021 और जून 2022 सत्र का मर्ज कर परीक्षा ली जायेगी.
रांची : यूजीसी नेट एग्जामिनेशन के एप्लीकेशन डेट को बढ़ा दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इसे लेकर नोटिफिेकेशन जारी किया गया है. यह परीक्षा यूजीसी के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लेती है. साल 2022 में होने जा रही नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट में दिसंबर 2021 और जून 2022 सत्र का मर्ज कर परीक्षा ली जायेगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब ऑनलाइन एप्लीकेशन 24 मई से 30 मई तक जमा किये जा सकते हैं. एप्लीकेशन फीस 30 मई तक दिये जा सकेंगे.अगर एप्लीकेशन में किसी तरह की गड़बड़ी रह जाती है तो उसमें 31 मई से 01 जून तक सुधार किया जा सकता है. ऑनलाइन एप्लीकेशन एनटीए की वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in में जा कर करना होगा. यह परीक्षा देश के 541 शहरों सहित झारखंड के 22 शहरों में ली जायेगी.
झारखंड के इन शहरों में होंगे परीक्षा केंद्र
बोकारो, पश्चिमी सिंहभूम, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, रांची, साहिबगंज और सिमडेगा
180 मिनट की होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ली जाने वाली यह परीक्षा 180 मिनट यानी तीन घंटे की होगी. परीक्षा में दो पेपर होंगे. लेकिन दोनों पेपर की परीक्षा के बीच किसी तरह का अंतराल नहीं होगा. परीक्षार्थियों को दोनों पेपर की परीक्षा तीन घंटे में ही देनी होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में कंप्यूटर बेस्ड ली जायेगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.00 बजे 12 बजे तक होगी. दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक ली जायेगी.
नहीं होगी निगेटिव मार्किंग
ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस के तौर पर सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 11 सौ रुपये, इब्ल्यूएस और ओबीसी नॉन क्रिमीलेयर उम्मीदवारों को 550 रूपये, एससी-एसटीए दिव्यांग और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को केवल 275 रुपये देने होंगे. पहले पेपर की परीक्षा 100 अंक की होगी. इसमें 50 सवाल पूछे जायेंगे. दूसरे पेपर की परीक्षा 200 अंक की होगी. इसमें 100 सवाल पूछे जायेंगे. पहले पेपर में रिजनिंग एबिलिटी, रिडिंग कंप्रिहेंसन, थिकिंग एबिलिटी और जेनरल अवेयरनेस से सवाल होंगे. दूसरे पेपर में उम्मीदवार के चुने हुए सब्जेक्ट से सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.