NTPC Recruitment 2021: एनटीपीसी में इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पे-स्केल समेत यहां देखें अन्य डिटेल

NTPC Recruitment 2021 Latest Updates नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. एनटीपीसी ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स और स्टेशनों के लिए मेडिकल स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों के 27 पद भरे जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2021 8:27 PM

NTPC Recruitment 2021 Latest Updates नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. एनटीपीसी ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स और स्टेशनों के लिए मेडिकल स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट ऑफिसर के पदों (NTPC Recruitment 2021) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों के 27 पद भरे जाएंगे. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर, 2021 है.

मेडिकल स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी (NTPC) की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस वेबसाइट के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे https://open.ntpccareers.net/2021_med_sps/ लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

मेडिकल स्पेशलिस्ट (सामान्य चिकित्सा, बाल रोग) के लिए शैक्षिक योग्यता एमबीबीएस के साथ जनरल मेडिसिन में एमडी/डीएनबी एवं एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. वहीं, सहायक अधिकारी (वित्त) के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत सीए या आईसीडब्ल्यूए के साथ ही एक वर्ष का अनुभव जरूरी है. चिकित्सा विशेषज्ञ (सामान्य चिकित्सा, बाल रोग) के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच होना चाहिए. जबकि, सहायक अधिकारी (वित्त) के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

एससी/एसटी को 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी. परीक्षा शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए 300 रुपए, जबकि एससी, एसटी, महिला, भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी में आने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. चिकित्सा विशेषज्ञ (सामान्य चिकित्सा, बाल रोग) के लिए 70,000 से 2,00,000 रुपए और सहायक अधिकारी (वित्त) के लिए 30,000 से 1,20,000 रुपए वेतनमान का प्रावधान है.

Next Article

Exit mobile version