Loading election data...

NTPC Recruitment 2024: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मांगे डिप्टी मैनेजर के 110 पदों पर आवेदन

NTPC Recruitment 2024: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 110 डिप्टी मैनेजर पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें, इन पदों के लिए निर्धारित पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण…

By Prachi Khare | March 5, 2024 5:16 PM
an image

एनटीपीसी लिमिटेड को विभिन्न विभागों में डिप्टी मैनेजर के 110 पदों पर अनुभवी पेशेवरों की तलाश है. पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए 8 मार्च, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

Central Bank Of India में भरे जायेंगे अप्रेंटिस के बंपर पद, जल्द करें आवेदन

NTPC Recruitment 2024: कुल पद
डिप्टी मैनेजर
इलेक्ट्रिकल इरेक्शन 20
मेकेनिकल इरेक्शन 50
सी एंड आई इरेक्शन 10
सिविल कंस्ट्रक्शन 30

NTPC Recruitment 2024: आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक करनेवाले डिप्टी मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इरेक्शन) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. डिप्टी मैनेजर (मेकेनिकल इरेक्शन) के लिए मेकेनिकल/ प्रोडक्शन में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बीटेक की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

NTPC Recruitment 2024: आयु सीमा

उपरोक्त पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. आयु सीमा में छूट के विवरण के लिए अधिसूचना देखें.

NTPC Recruitment 2024: वेतनमान
डिप्टी मैनेजर पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को कंपनी के ई4 /आईडीए पे-स्केल (70,000 से 2,00,000 रुपये) के अनुसार मासिक वेतन दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त विभिन्न लागू भत्ते एवं लाभ भी दिये जायेंगे.

NTPC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क


सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार को 300 रुपये का गैर-वापसी आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग/ एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन मोड में फीस का भुगतान करने का विकल्प है.

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 8 मार्च, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://careers.ntpc.co.in/recruitment/advertisements/Advt._No._05_2024_eng_adv

Exit mobile version