Odisha Board 12th Arts Result: ओडिशा बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट chseodisha.nic.in पर चेक कर सकते हैं. ओडिशा बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है. इस साल 12वीं आर्टस में स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 82.10% रहा. ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर आदि की जरूरत पड़ेगी. उल्लेखनीय है कि काफी लंबे समय से ओडिशा बोर्ड 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि ओडिशा बोर्ड साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट पहले ही जारी किये जा चुके हैं.
-
स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाए.
-
अब होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-
अब मांगी गई जानकारी रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
-
अब स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
-
स्टूडेंट्स अपना स्कोर देख सकते हैं.
-
भविष्य की जरूरत के लिए डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं.
ओडिशा बोर्ड 12वीं आर्ट्स परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 30 प्रतिशत और कुल 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. E ग्रेड स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स असफल घोषित किये जाएंगे. परीक्षा में असफल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी. कंपार्टमेंट परीक्षा संबंधी जानकारी बोर्ड की ओर से जल्द ही दी जाएगी. इससे पहले सीएचएसई ने 27 जुलाई को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा की थी.
Also Read: JEE Main Result 2022 Live: जेईई मेन में झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव समेत कुल 24 स्टूडेंट्स को मिला AIR 1
ओडिशा बोर्ड 12वीं आर्ट्स के सफल स्टूडेंट्स अपना प्रोविजनल मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि आरिजनल मार्कशीट संबंधित स्कूल और कॉलेजों से मिलेंगे. बता दें कि ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस परीक्षा में 89.20 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. कॉमर्स स्ट्रीम में 94.12 प्रतिशत पास हुए थे और आज जारी आर्टस स्ट्रीम रिजल्ट में स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 82.10% रहा.