राज्य के मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों में 52 का ही चयन, 76 रिक्त रह गयेे

रांची : राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 23 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 स्वीकृत पदों में 52 का ही चयन हो सका, जबकि 76 पद खाली रह गये. इससे पूर्व भी सरकारी डॉक्टरों की नियुक्ति में आधे से अधिक पद खाली रह गये थे. डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए झारखंड लोक […]

By Pritish Sahay | April 17, 2020 3:47 AM

रांची : राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 23 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 स्वीकृत पदों में 52 का ही चयन हो सका, जबकि 76 पद खाली रह गये. इससे पूर्व भी सरकारी डॉक्टरों की नियुक्ति में आधे से अधिक पद खाली रह गये थे. डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग ने लॉकडाउन में ही आयोग कार्यालय खोल कर रिजल्ट जारी किया. इन पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग ने 11 अौर 13 फरवरी 2020 को योग्य उम्मीदवारों से साक्षात्कार लिया था.

मेडिकल कॉलेजों में कुल 128 पदों में अनारक्षित के 37 पद में 28 का चयन हुआ है. इसी प्रकार एसटी के 30 पद में 10 का चयन हुआ है. एससी के 19 पद में तीन का चयन हुआ है. बीसी वन के 22 पद में आठ का चयन हुआ है, जबकि बीसी टू के पांच रिक्त पद में तीन का चयन हुआ है. इडब्ल्यूएस के 15 पद शामिल हैं.

चर्म रोग में उम्मीदवार नहीं रहने के कारण सभी पांच पद खाली रह गये. इसी प्रकार एनेस्थेसिया में कुल 14 पद में 11 पद खाली रह गये हैं. मेडिसीन जैसे प्रमुख विषय में भी कुल 12 में छह पद खाली रह गये हैं.

Next Article

Exit mobile version