OICL Recruitment 2024: नौकरी की तलाश करनेवाले युवाओं को ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ओआईसीएल) आवेदन का मौका दे रही है. हाल में कंपनी ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 100 पदों पर युवाओं से आवेदन मांगे हैं. जानें पात्रता शर्तों के बारे में विस्तार से…
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ओआईसीएल) की ओर से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के कुल 100 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
OICL Recruitment 2024: कुल पद
कुल पद 100
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (स्केल-1)
अकाउंट्स 20
एक्चुअरियल 5
इंजीनियरिंग 15
इंजीनियरिंग (आईटी) 20
मेडिकल ऑफिसर 20
लीगल 20
OICL Recruitment 2024: आवश्यक योग्यता
न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीकॉम करनेवाले या एमबीए की योग्यता रखनेवाले उम्मीदवार अकाउंट्स पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्टेटिस्टिक्स/ मैथमेटिक्स/ एक्चुअरियल साइंस में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या परास्नातक करनेवाले उम्मीदवार एक्चुअरियल पदों पर आवेदन कर सकते हैं. लाॅ में स्नातक करनेवाले लीगल पदों पर आवेदन करने के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
सेल बोकारो में एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर करें आवेदन
OICL Recruitment 2024: आयु सीमा
आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर, 2023 को 21 वर्ष से कम एवं 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी.
OICL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित पेपर होगा, जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं. वहीं, मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें 30 अंक के व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जायेंगे. मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में शामिल होना होगा. अभ्यर्थियों का अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर बनने वाली मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा.
OICL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 1000 रुपये एवं जीएसटी जमा करना होगा. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये एवं जीएसटी देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 12 अप्रैल 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://orientalinsurance.org.in/documents/10182/11323865/Advertisement+DR-AO+2023-24.pdf/4b0d0904-c5a5-113d-5587-a7db32482c89