Loading election data...

Oil India Recruitment 2021: ऑयल इंडिया कर रहा है इंटरव्यू के द्वारा नियुक्ति, दसवीं पास छात्र ऐेसे करें आवेदन

Oil India Recruitment 2021: ऑयल इंडिया ने हाल ही में फील्ड मुख्यालय, दुलियाजान के लिए विभिन्न पदों की भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। फील्ड हेडक्वार्टर, दुलीजन में ड्रिलिंग हेडमैन, ड्रिलिंग रिगमैन, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, केमिकल असिस्टेंट, असिस्टेंट रिग इलेक्ट्रीशियन, ड्रिलिंग टॉपमैन, असिस्टेंट मैकेनिक और गैस लॉगर पदों के लिए कुल 119 रिक्तियां घोषित की गई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2021 3:24 PM

ऑयल इंडिया ने हाल ही में फील्ड मुख्यालय, दुलियाजान के लिए विभिन्न पदों की भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। फील्ड हेडक्वार्टर, दुलीजन में ड्रिलिंग हेडमैन, ड्रिलिंग रिगमैन, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, केमिकल असिस्टेंट, असिस्टेंट रिग इलेक्ट्रीशियन, ड्रिलिंग टॉपमैन, असिस्टेंट मैकेनिक और गैस लॉगर पदों के लिए कुल 119 रिक्तियां घोषित की गई हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 मई 2021 से 22 जून 2021 तक साक्षात्कार के लिए पंजीकरण और भाग ले सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, निम्न पदों पर 10वीं पास के लिए हाईस्कूल/मैट्रिक और पॉलिटेक्निक/आईटीआई डिप्लोमा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इस वैकेंसी के तहत कुल 119 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

रजिस्ट्रेशन शुरू

इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 05 मई से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 24 मई 2021 तक का समय दिया गया है. वहीं आवेदकों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 22 जून 2021 को होगा.

ऑयल इंडिया के रिक्त विवरण

ड्रिलिंग हेडमैन – 04

ड्रिलिंग रिगमैन – 05

विद्युत पर्यवेक्षक – 05

रासायनिक सहायक – 10

सहायक ऋग इलेक्ट्रीशियन – 10

ड्रिलिंग टॉपमैन – 17

सहायक मैकेनिक – 48

गैस लकड़हारा – 20

सहायक मैकेनिक-आईसीई – 31 पद

ऑयल इंडिया भर्ती 2021: हाइलाइट्स

संगठन का नाम : ऑयल इंडिया लिमिटेड

पोस्ट का नाम : विभिन्न पोस्ट

रिक्तियां : 119

अधिसूचना : 05 मई 2021 को जारी की गई

रजिस्टर और साक्षात्कार : 24 मई से 22 जून 2021 तक

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

वेन्यू : दुलियाजान, डिब्रूगढ़ (असम) में जॉब लोकेशन फील्ड मुख्यालय

आधिकारिक साइट : oilindia.com

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version