24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉरेन लैंग्वेजेस सीखने के लिए जरूरत है एक क्लिक करने की

विदेशी भाषा का ज्ञान युवाओं के लिए रोजगार की नयी राहें खोल रहा है. अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में भी फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट्स के लिए अच्छी संभावनाएं सामने आ रही है. आप अगर फॉरेन लैग्वेज सीखना चाहते है तो इन वेबसाइट्स की मदद से विदेशी भाषाओं का ज्ञान अर्जित कर सकते हैं.

विदेशी भाषा सीखना हमेशा से आकर्षक और करियर के लिए फायदेमंद रहा है. नेटवर्किंग के मौजूदा दौर में विदेशी भाषाओं की जानकारी विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स व छात्रों के लिए आगे बढ़ने के नये रास्ते खोल रही है. विदेशी भाषा जाननेवालों के लिए लगातार मौकों में इजाफा हुआ है. कोई भी फॉरेन लैंग्वेज स्किल आजकल एक बढ़िया इनकम सोर्स हो सकता है. इसलिए, आप अपने लैंग्वेज स्किल्स निखारने के साथ-साथ करियर ग्रोथ ग्राफ को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे फ्री ऑनलाइन फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज का लाभ उठा सकते हैं.

डुओलिंगो (Duolingo)

डुओलिंगो एक ऑनलाइन लैंग्वेज लर्निंग प्रोग्राम है. गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद इसके एप के जरिये इंग्लिश, स्पेनिश, जर्मन और पुर्तगाली सहित 50 से भी ज्यादा भाषाएं मुफ्त में सीखी जा सकती हैं. इस एप पर रजिस्टर करने के बाद आपको कौन सी भाषा सीखनी है, उसका चुनाव करना होगा और इसके साथ वह लैंग्वेज भी चुननी होगी, जिससे आप सीखना चाहते हैं. जैसे आपको यहां इंग्लिश टू स्पैनिश और इसी तरह के अन्य ऑप्शन नजर आयेंगे, जिसमें से अपने हिसाब से आपको एक चुनना होगा. आपको यह भाषा क्यों सीखनी है, उसका चुनाव भी करना होगा. जैसे, ट्रैवल, करियर, ब्रेन ट्रेनिंग, स्कूल, कल्चर आदि में से कोई एक विकल्प अपने हिसाब से चुना जा सकता है. इसके बाद अगर आपको किसी भाषा की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है, तो आपको एकदम शुरू से सिखाया जायेगा. इसके बाद तमाम तरह के असाइनमेंट्स आपको पूरे करने होंगे, जिनकी धीरे-धीरे प्रैक्टिस करके आप उस भाषा काे अच्छे से जान पायेंगे.

मेमराइज (www.memrise.com/)

मेमराइज वेबसाइट से आप स्पेनिश, जर्मन और पुर्तगाली आदि भाषाओं को सीख सकते हैं. ये वेबसाइट कई भाषाओं में हजारों फ्री पाठ्यक्रम ऑफर करती है. इससे आप आसानी से शब्द याद रखने में मदद करने वाले वर्ड-प्ले खेलकर भाषा सीख सकते हैं. आप चाहें तो इस प्लेटफॉर्म के एप का उपयोग करके चलते-फिरते ऑफलाइन मोड में भी फॉरेन लैंग्वेज सीख सकते हैं.

इंटरनेट पॉलीग्लॉट (internetpolyglot.com)

यह साइट किसी भी लैंग्वेज को जानने वाले यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो दूसरी लैंग्वेज सीखना चाहते हैं. यहां फॉरेन लैंग्वेज सीखने की शुरुआत करनेवाले यूजर को वाेकेब्युलरी के बेसिक्स सिखाने के लिए फ्री लेसन दिये जाते हैं. यह लेसन 34 भाषाओं में उपलब्ध हैं. यहां मेम्बर्स दूसरे को सिखाने के लिए अपना लेसन खुद भी बना सकते हैं.

अबाउट (About.com)

अबाउट डॉट कॉम की डिस्टेंस लर्निंग साइट की मदद से आप फ्री में विदेशी भाषा सीख सकते हैं. इसके लिए आपको किसी प्रकार की शुल्क अदा करने की जरूरत नहीं होती. इतना ही नहीं साइट में किसी भी भाषा का उच्चारण कैसे किया जाये, इसके बारे में पूरी जानकारी दी गयी है.

वर्ड टू वर्ड (word2word.com)

इस वेबसाइट पर आपको लैंग्वेज सीखने के ढेरों ऑप्शन मिलेंगे. इसमें ऑनलाइन डिक्शनरी और ट्रांसलेशन, फ्री ऑनलाइन लैंग्वेज कोर्स, फ्री वीडियो, ऑडियो लैंग्वेज स्टेशन, फ्री लैंग्वेज सॉफ्टवेयर आदि शामिल हैं. यह सभी ऑप्शन्स 200 भाषाओं में उपलब्ध हैं. लैंग्वेज सीखने के साथ ही जो लोग अपनी वॉकेब्युलरी इम्प्रूव करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह वेबसाइट अच्छा ऑप्शन है.

बुसू (busuu.com)

इस वेबसाइट पर फॉरेन लैंग्वेज सीखने का एक्सपीरियंस बेहद आसान हो सकता है. यह वेबसाइट यूजर्स को मोबाइल एप डाउनलोडिंग का ऑप्शन भी देती है. इंटरेक्टिव सेशन अपनी च्वॉइस से चुन सकते हैं. लैंग्वेज सीखने के शुरुआती दौर के लिए ग्रामेटिकल गाइड भी उपलब्ध है. कोर्स के आखिरी में एग्जाम देकर आप अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें