एफटीआइआइ से करें बेसिक स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग का ऑनलाइन कोर्स

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ), पुणे ने बेसिक स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग में ऑनलाइन कोर्स का नोटिफिकेशन जारी किया है. आप अगर यह कोर्स करना चाहते हैं, तो 11 जून, 2020 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.मोबाइल से फिल्म बनाने का चलन पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है. मोबाइल से बनायी गयी कुछ शॉर्ट फिल्में व डॉक्यूमेंट्री काफी चर्चित रही हैं और अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में भी दिखायी गयी हैं.

By दिल्ली ब्यूरो | June 8, 2020 3:44 PM

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ), पुणे ने बेसिक स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग में ऑनलाइन कोर्स का नोटिफिकेशन जारी किया है. आप अगर यह कोर्स करना चाहते हैं, तो 11 जून, 2020 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.मोबाइल से फिल्म बनाने का चलन पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है. मोबाइल से बनायी गयी कुछ शॉर्ट फिल्में व डॉक्यूमेंट्री काफी चर्चित रही हैं और अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में भी दिखायी गयी हैं.

मोबाइल से फिल्म बनाने का मतलब यह नहीं है कि आप अपने स्मार्टफोन से किसी घटना या जगह या बातचीत का वीडियो बना लें और उसे फिल्म का नाम दे दें. वीडियों और फिल्म के बीच अंतर होता है. इस अंतर को समझने के साथ मोबइल से फिल्म बनाने के लिए जरूरी अन्य पहलुओं के बारे में जान सकते हैं एफटीआइआई के इस कोर्स के माध्यम से.

कोर्स के बारे में जानें

बेसिक स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग कोर्स चार दिन का ऑनलाइन कोर्स है, जिसका संचालन 16 से 20 जून के बीच किया जायेगा. प्रतिदिन चार घंटे की ऑनलाइन क्लास होगी, दो घंटे लंच से पहले और दो घंटे लंच के बाद. सुबह 10 से 12 बजे तक एवं शाम 3 से 5 बजे तक ऑनलाइन पढ़ाई करायी जायेगी. कोर्स में अधिकतम 40 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जायेगा, वहीं कम से कम 32 अभ्यर्थी होने पर ही क्लास शुरू होगी.

कोर्स का माध्यम इंग्लिश है और ऑनलाइन क्लास- गूगल क्लासरूम एवं गूगल मीट प्लेटफॉर्म के जरिये ली जायेगी. लॉगिन आईडी और पासवर्ड समेत ऑनलाइन क्लास में शामिल होने की प्रक्रिया ईमेल में प्रत्येक चयनित प्रतिभागी के साथ साझा की जायेगी. कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने पर अभ्यर्थियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जायेगा, लेकिन इसके लिए 90 प्रतिशत अटेंडेंस आवश्यक है.

कोर्स के लिए योग्यता : अभ्यर्थी की आयु 1 जून, 2020 तक 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. अभ्यर्थी का 12 वीं पास होना आवश्यक है. कुछ असाधारण मामलों में 10वीं पास शैक्षणिक योगयता पर विचार किया जा सकता है.

कंप्यूटर नॉलेज है जरूरी : ऑनलाइन कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी का तकनीकी रूप से सक्षम होना बेहद जरूरी है. अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर का नाॅलेज होना चाहिए.

कोर्स की फीस : यह कोर्स करने के लिए आपको कोर्स फीस के तौर पर 5600 रुपये का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान ऑनलाइन एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से करना होगा.

ऑनलाइन करें आवेदन : आप यह कोर्स करने के लिए एफटीआइआइ की वेबसाइट पर जाकर 11 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कोर्स व आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए इंस्टीट्यूट की वेबसाइट देखें.

वेबसाइट : https://www.ftii.ac.in/announcement/basic-smartphone-film-making-course-online-1

Next Article

Exit mobile version