Online learning : ऑनलाइन पढ़ाई करनेवाले छात्रों के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना है जरूरी

आप ई-लर्निंग करनेवाले छात्रों में से एक हैं, तो किसी भी एजुकेशनल वेबसाइट या कोर्स को अपनाने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना न भूलें.

By Prachi Khare | August 20, 2024 5:03 PM
an image

Online learning : एक ओर जहां लाखों छात्र अपने ज्ञान को विस्तार देने के लिए ऑनलाइन लर्निंग को अपना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसके कुछ दुष्प्रभाव भी सामने आये हैं, जो छात्र के लिए समस्या का कारण बन रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि किसी भी ई-लर्निंग कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से पहले आप कुछ बातों पर ध्यान दें.

करें ऑनलाइन डिग्री की मान्यता की जांच

ई-लर्निंग की ओर छात्रों के बढ़ते कदमों को देखते हुए आज छोटे, बड़े कई संस्थान ऑनलाइन डिग्री व डिप्लोमा कोर्स ऑफर कर रहे हैं. ऐसे में किसी भी संस्थान के ऑनलाइन कोर्स में दाखिला देने से पहले बेहतर होगा कि आप उसकी मान्यता की जांच करें. इसके लिए आप उस संस्थान में पहले से पढ़ाई कर रहे छात्रों की मदद ले सकते हैं या फिर राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यताप्राप्त ऑनलाइन विश्वविद्यालयों एवं उनके मानकों की सूची देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : ई-लर्निंग में जरूरी है टेक्नोलॉजी के साथ सही तालमेल

नाम कॉपी करनेवाले संस्थानों से बचें

ऐसे कई संस्थान हैं, जो प्रतिष्ठित संस्थानों से मिलता-जुलता नाम रख कर छात्रों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. उदाहरण के तौर पर समझें, तो ऑक्सफोर्ड टेक्नोलॉजिकल ऑनलाइन यूनिवर्सिटी का नाम सुनकर छात्रों को लग सकता है कि यह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, लेकिन ऐसा नहीं है. बेहतर होगा कि आप नाम कॉपी करनेवाले ऐसे संस्थानों से सतर्क रहें.

साझा न करें व्यक्तिगत जानकारी

ऐसे कई संस्थान हैं, जो ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करते वक्त छात्रों से बहुत-सी व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं. इस जानकारी में छात्रों से उनकी जन्मतिथि, सोशल सिक्योरिटी नंबर, घर और कैंपस का पता, यूजरनेम, ई-मेल पासवर्ड, मां का नाम और ऐसी ही कई जानकारी शामिल हो सकती है. ऐसे में यह अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है कि ये वेबसाइट्स छात्र की पर्सनल इन्फॉर्मेशन का प्रयोग किस तरह से करेंगी, जिसके चलते छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी का गलत इस्तेमाल होने का खतरा बढ़ जाता है. अपनी ओर से पूरी सावधानी बरतने के लिए बेहतर होगा कि आप किसी भी ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करते वक्त पर्सनल डिटेल देने से पहले नियम और शर्तों को बारीकी से पढ़ लें.

सावधानी से करें ऑनलाइन फीस का भुगतान 

ऐसे कई संस्थान हैं, जो ऑनलाइन लर्निंग के लिए छात्रों से पैसों का भुगतान करने को कहते हैं. यदि आप किसी कोर्स के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो सभी चार्जेस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद ही पेमेंट करें. साथ ही पेमेंट के लिए सुरक्षित पेमेंट गेट-वे इस्तेमाल करें.

किसी भी तरह के नुकसान के लिए आवाज उठाएं

यदि आपको किसी संस्थान के ऑनलाइन कोर्स की दाखिला प्रक्रिया में कोई संदेह होता है, तो आप उसके कार्यालय या वेबसाइट पर दिये गये किसी अन्य नंबर पर फोन करके अपने संदेह को दूर कर सकते हैं. बिना पुष्टि किये उस संस्थान से जुड़ने से बचें. यदि पूरी सावधानी बरतने के बाद भी आप किसी धोखे का शिकार हो जाते हैं, तो चुप न रहें. धोखा देनेवाली वेबसाइट के प्रति सख्त कदम उठाएं, ताकि आप की तरह कोई दूसरा छात्र उसके छलावे में न आये. छात्रों की जागरूकता ही ऐसी वेबसाइट्स के व्यवसाय को बढ़ने से रोक सकती है.

Exit mobile version