Online learning : वर्चुअल क्लासेस के प्रति गंभीर होना है जरूरी 

ऑनलाइन लर्निंग की सुविधा ने छात्रों के लिए मनचाही शिक्षा प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है, लेकिन पढ़ाई का यह माध्यम तभी प्रभावी है, जब छात्र ऑनलाइन क्लास के दौरान विषय को पूरी स्पष्टता के साथ समझ सकें. इसके लिए जरूरी है कुछ बातों पर ध्यान देना...

By Prachi Khare | August 27, 2024 7:01 PM
an image

Online learning : ऑनलाइन स्टडी आज के दौर में पढ़ाई का आम तरीका बन चुका है, लेकिन ऑनलाइन क्लासेस का उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब छात्र ऑनलाइन पढ़ाये गये विषय को अच्छी तरह से समझेंगे. पढ़ने-पढ़ाने के इस तरीके को सफल बनाने के लिए छात्रों का वर्चुअल क्लासेस के प्रति गंभीर होना बेहद आवश्यक है.   

क्लास के दौरान हर बात पर दें ध्यान 

ऑनलाइन क्लास में हिस्सा लेने से पहले आपको यह अच्छी तरह से समझ लेना होगा कि यदि आप क्लास के दौरान शिक्षक द्वारा दी जा रही जानकारी को ध्यान से नहीं सुनेंगे, तो आपके लिए स्क्रीन पर ध्यान केंद्रित कर पाना मुश्किल होगा. यदि ऑनलाइन क्लास के दौरान आपका ध्यान भटक रहा है या शिक्षक द्वारा बतायी जानेवाली कोई बात आपको समझ में नहीं आ रही है, तो बिना टाइम गवाये शिक्षक से प्रश्न पूछ कर अपनी दुविधा दूर करें. 

इसे भी पढ़ें :  ऑनलाइन पढ़ाई करनेवाले छात्रों के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना है जरूरी

प्रश्न-उत्तर सेशन के लिए रहें तैयार 

शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लास के बाद प्रश्न-उत्तर सेशन का आयोजन भी किया जा रहा है. इस सेशन में हिस्सा लेकर आप विषय से संबंधित अपनी दुविधाओं को आसानी से दूर कर सकते हैं. ऑनलाइन पढ़ाया गया टॉपिक आपको अच्छी तरह से समझ में आ भी जाता है, तब भी इस सेशन को मिस करने की गलती न करें. कई बार दूसरों द्वारा पूछे गये प्रश्न भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. 

क्लास के बाद रिवीजन पर दें जोर 

ऐसे कई छात्र हैं, जो ऑनलाइन क्लास के दौरान ही यह सोचने लगते हैं कि कब क्लास खत्म होगी और उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के बीच बैठने व टीवी देखने का मौका मिलेगा. ऑनलाइन क्लास के प्रति छात्रों का यह रवईया शिक्षकों के प्रयास को विफल बनाने के साथ-साथ खुद उनके लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकता है. बेहतर होगा कि आप क्लास खत्म होने के तुरंत बाद रिवीजन करने पर ध्यान दें. कुछ मिनटो का यह रिवीजन आपके दिमाग में शिक्षक द्वारा दी गयी जानकारी को पूरी तरह से बैठा देगा. 

मुख्य बिंदुओं को करें नोट 

यूं तो संस्थान ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई जा रही सामग्री मेल व व्हाट्सएप के माध्यम से छात्रों तक पहुंचा देते हैं. बावजूद इसके यदि क्लास के दौरान शिक्षक द्वारा दी गयी जानकारी आपको उपयोगी लगती है, तो उसे नोट करें. कई बार किताब में लिखी जानकारी के अलावा शिक्षक क्लास के दौरान ऐसे उदाहरण देते हैं, जिससे छात्रों के लिए टॉपिक को समझना आसान हो जाता है. ऐसे में क्लास के दौरान लिखे गये नोट्स रिवीजन में आपके लिए मददगार साबित होंगे. 

लिखने से ज्यादा सुनना है जरूरी 

ऑनलाइन क्लास करते वक्त शिक्षक द्वारा बतायी जा रही हर बात को प्वाइंट-टू-प्वाइंट लिखना आवश्यक नहीं है. आवश्यक है इस दौरान शिक्षक की बात को ध्यान से सुनना. क्लास के दौरान टीचर द्वारा बतायी जा रही बातों को ध्यान से सुनें. 

Exit mobile version