रांची स्थित समपर्णदीप बीएड कॉलेज में गणतंत्र दिवस और बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार 28 नवंबर 2022 को ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सत्र 2020-22 के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता का संचालन गूगल मीट पर व्याख्याता चंदन कुमार मिश्रा और अच्यूतानंद मिश्रा ने किया.
जज के रूप में लीना सिंह और कन्हैया केसरी उपस्थित थे. प्रधानाचार्य डॉ रजनीश पांडेय ने प्रतियोगिता में विजित छात्रों की घोषणा की और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी. प्रतियोगिता में पहला स्थान रानी मनिषा और विभा कुमारी, द्वितीय स्थान पर लीरिचा सिंह, नूतन मिंज, पूजा प्रसाद और तृतीया स्थान पूजा कुमारी एवं नेहा कुमारी ने प्राप्त किया.
समर्पण दीप बी एड कॉलेज झारखंड राज्य में रांची में एक निजी गैर-सहायता प्राप्त संबद्ध कॉलेज है. समर्पण दीप बेड कॉलेज वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था और वर्ष 2012 में रांची विश्वविद्यालय, रांची से संबद्ध हो गया था. ये एक को-एड कॉलेज है. कॉलेज के पास कुल 0.77 एकड़ जमीन में फैला है और कॉलेज परिसर 2050.1 वर्ग मीटर में बना है.