14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किया ‘टेन-मिनट बुक क्लब’

कोरोना वायरस महामारी ने लोगों न केवल घर के अंदर सुरक्षित रहने के लिए मजबूर किया है, बल्कि ऐसे अनिश्चित समय में साहित्य पढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया है. कोविड-19 के बाद बड़े पैमाने पर लोगों का रुझान साहित्यिक किताबों के प्रति बढ़ा है. इसे ध्यान में रखते हुए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने ‘टेन-मिनट बुक क्लब’ नामक एक डिजिटल बुक क्लब शुरू किया है.

कोरोना वायरस महामारी ने लोगों न केवल घर के अंदर सुरक्षित रहने के लिए मजबूर किया है, बल्कि ऐसे अनिश्चित समय में साहित्य पढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया है. कोविड-19 के बाद बड़े पैमाने पर लोगों का रुझान साहित्यिक किताबों के प्रति बढ़ा है. इसे ध्यान में रखते हुए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने ‘टेन-मिनट बुक क्लब’ नामक एक डिजिटल बुक क्लब शुरू किया है.
इस बुक क्लब में हर सप्ताह उपन्यास, निबंध, कविता या लघु कथाओं की एक पुस्तक रिजील की जायेगी और जैसा कि नाम से जाहिर होता है्, इन रचनाओं को कम से कम 10 मिनट में पढ़ा जा सकेगा. यह सिलसिला प्रत्येक सप्ताह अक्तूबर तक चलेगा.

टेन-मिनट बुक क्लब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की इंग्लिश फैकल्टी की ओर से शुरू किया गया है. ऑक्सफोर्ड की ओर से हर हफ्ते बुक क्लब पर एक उद्धरण, संक्षिप्त परिचय, थीम या संदर्भ और आगे पढ़ने के सुझावों के साथ पूरी रचना का लिंक साझा किया जायेगा. उदाहरण के लिए, इस सप्ताह का चयन 19वीं सदी के समाजशास्त्री, लेखक और आलोचक डब्ल्यूईबी डू बोइस की किताब ‘द सोल्स ऑफ ब्लैक फोक’ से किया गया है. यह किताब 1903 में प्रकाशित हुई थी.

ऑक्सफोर्ड की वेबसाइट के अनुसार,‘टेन-मिनट बुक क्लब को अकेले पढ़ने के लिए या परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों या किसी और के साथ चर्चा के लिए डीआइवाइ (DIY) संग्रह के रूप में डिजाइन किया गया है. इसमें ज्यादातर उन्नीसवीं और बीसवीं शताब्दी की शुरुआत की प्रसिद्ध साहित्यिक और उत्कृष्ट रचनाओं का मिश्रण, जिनके पात्र चर्चित हैं, पाठकों को मिलेगा.
इस बुक क्लब में भारत समेत दुनिया भर के लेखकों द्वारा मूल रूप से इंग्लिश में लिखी गयी रचनाओं को लिया जायेगा. लेखक, जिनकी रचनाओं को बुक क्लब में लिया जायेगा, उनमें तोरु दत्त, जेफ्री चौसर, कैथरीन मेंसफील्ड, जेम्स जॉयस और चार्लोट ब्रोंते समेत कई लेखक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें