15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन mygov.in पर शुरू, आवदेन करने का तरीका, डिटेल जानें

Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी के साथ इंटरेक्शन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है. इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट - innovateindia.mygov.in/ppc-2023 पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Pariksha Pe Charcha 2023: पिछले पांच वर्षों से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्रों के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन किया जायेगा. शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की जानकारी शेयर की गई है.

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 25 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

इंटरेक्शन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लिंक एक्टिव कर दिये गये हैं और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 25 दिसंबर है. इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट – innovateindia.mygov.in/ppc-2023 पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में छात्रों के अलावा अभिभावक और शिक्षक भी भाग ले सकते हैं.

2050 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को कार्यक्रम में भाग लेने का मिलेगा मौका

इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र भाग ले सकते हैं. MyGov पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए लगभग 2050 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीपीसी किट उपहार में दी जाएगी.

इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के मन से परीक्षा के डर को दूर करने के टिप्स देते हैं. उनका हौसला बढ़ाने और उन्हें मार्गदर्शन देने की कोशिश करते हैं. शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की जानकारी शेयर की गई है. और इसमें कहा गया है कि अपने डर को दूर करने और परीक्षा को एंज्वाय करने का मंत्र जानें! #PPC2023 एक्टिवटी में भाग लें और प्रधान मंत्री के साथ सीधे बातचीत करने का मौका दें,”


PPC 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का तरीका, नियम जानें

  • PPC 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले mygov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर करें.

  • स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर के लिए अलग-अलग सेगमेंट हैं. आप अपनी कैटेगरी सेलेक्ट कर अपना रजिस्टेशन करें.

  • वैसे स्टूडेंट्स जिनके पास इंटरनेट की सुविधा, ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर नहीं है, वे परीक्षा पे चर्चा 2023 में Teacher ऑप्शन के जरिए शामिल हो सकते हैं.

  • एक शिक्षक रजिस्टर करने के बाद अपनी आईडी से लॉगिन करके एक बार में एक या अधिक स्टूडेंट्स की डीटेल सबमिट कर सकता है.

  • इसके लिए कोई फीस नहीं है. आप फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं. सही तरीके से रजिस्टर करने के बाद ही पीएम Narendra Modi के साथ इस प्रोग्राम में शामिल होने का मौका मिलेगा.

  • पीपीसी 2023 में स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग थीम बताई गई है. रजिस्टर करते वक्त स्टूडेंट्स कोई एक थीम चुननी होगी.

  • हर एक्टिविटी के लिए शब्द सीमा बताई गई है उसके अंदर ही लिखें. पीएम से जो भी सवाल पूछने वाले हैं उन्हें लिखने के लिए वर्ड लिमिट 500 शब्द है.

  • आपके जवाब ओरिजिनल, क्रिएटिव और आसान हों इस बात का ध्यान रखें. कहीं से कॉपी-पेस्ट से बचें.

Also Read: KVS Recruitment 2022 नोटिफिकेशन kvsangathan.nic.in पर जारी, PRT, TGT, PGT समेत अन्य पदों पर होगी भर्ती

  • रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक करने के बाद सभी छात्रों को एक डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. आप उसे mygov से डाउनलोड कर सकेत हैं और #PPC2023 के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं.

  • रजिस्टर करते समय स्टूडेंट्स अपना, पैरेंट्स का या अपने टीचर का मोबाइल नंबर यूज कर सकते हैं.

  • अलग-अलग थीम में जीतने वाले स्टूडेंट्स को स्पेशल परीक्षा पे चर्चा किट दी जीएगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखी गई किताब Exam Warriors भी होगी.

  • इसके अलावा NCERT डायरेक्टर द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें