Pawan Hans recruitment 2024 : पवन हंस लिमिटेड ने कांट्रेक्ट के आधार पर इलेक्ट्रीशियन, फायर असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) समेत कुल 74 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 74
इलेक्ट्रीशियन 1
फायर असिस्टेंट 1
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 1
जूनियर इंजीनियर (सिविल) 2
असिस्टेंट (मटेरियल/स्टोर) 2
असिस्टेंट (एचआर एवं एडमिन) 3
इंजीनियर-एयर कंडीशनिंग 1
ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) 1
ऑफिसर (डिजाइन ऑर्गनाइजेशन) 1
स्टेशन मैनेजर 2
ट्रेनी एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर 20
एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर 4
एसोसिएट एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर 4
ऑफिसर (प्रोडक्शन प्लानिंग) 2
एसोसिएट मैनेजर (प्रोडक्शन प्लानिंग) 2
अन्य पदों का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.
आवश्यक योग्यता
इलेक्ट्रीशियन पद पर इलेक्ट्रिकल में आईटीआई करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. फायर असिस्टेंट पद पर मेकेनिकल/ ऑटोमोबाइल/फायर में डिप्लोमा करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पद पर इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद पर सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट (एचआर एवं एडमिन) पद पर प्रासंगिक क्षेत्र में डिप्लोमा करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : HAL recruitment : आईटीआई अप्रेंटिस के 324 पदों पर आवेदन का मौका
आयु सीमा
हर पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा की मांग की गयी है. पद के अनुसार निर्धारित योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
आवेदन शुल्क
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 118 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
ऐसे करें आवेदन
पवन हंस लिमिटेड की ओर से जारी इन रिक्तियों के लिए उम्मीदवार कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 5 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.pawanhans.co.in/english/career.aspx