सुलझेंगे जेएनयू से जुड़े लंबित मुद्दे, यूजीसी अध्यक्ष ने अनुदान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार से जेएनयू की कुलपति शांतिश्री डी. पंडित ने मुलाकात कर अनुदान जारी करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी. विश्वविद्यालय ने कहा कि जेएनयू से जुड़े कई लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बैठक हुई.
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की कुलपति शांतिश्री डी. पंडित ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार से मुलाकात कर अनुदान जारी करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी. विश्वविद्यालय ने कहा कि जेएनयू से जुड़े कई लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बैठक मंगलवार को हुई. इस बीच यूजीसी के अध्यक्ष ने जेएनयू के लंबित मामलों में ‘‘सकारात्मक दृष्टिकोण” अपनाने का आश्वासन दिया.
लंबित मामले, तथा अनुदान जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा
विश्वविद्यालय ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘जेएनयू की कुलपति शांतिश्री डी. पंडित ने रजिस्ट्रार के साथ यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार से 20 सितंबर, 2022 को मुलाकात की.” मुलाकात के दौरान संकाय, कर्मचारियों और विश्वविद्यालय के छात्रों समेत विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई. इस दौरान कैस (कैरियर एडवांसमेंट स्कीम) आवेदन के लिए आखिरी तिथि की समयसीमा को बढ़ाने, विभिन्न छात्रवृत्ति अनुदान की अवधि, पीएचडी के लिए संकाय की पांच गैर चक्रवृद्धि वेतन वृद्धि, पेशन के लाभों को जारी करने के संबंध में लंबे समय से लंबित मामले, तथा अनुदानों को जारी करने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
विश्वविद्यालय ने कहा, ‘‘अध्यक्ष ने जेएनयू के लंबित मामलों पर जल्द से जल्द सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया है. विश्वविद्यालय लंबित मुद्दों के प्रभावी समाधान के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) जैसे उच्च प्राधिकारों के साथ अधिक निकटता से बातचीत के लिए तत्पर है.