PGCIL Recruitment 2024 : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में भर्ती, आवेदन की आखिरी तिथि आज
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (CTUIL) में आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई यानि आज. इस भर्ती के तहत कुल 435 इंजीनियर ट्रेनी की भर्ती की जानी है.
Power Grid Corporation Of India Limited में भर्ती के लिए केंद्रीय पीएसयू ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (CTUIL) में भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई यानि आज तक ही है.
विस्तार में
सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की केंद्रीय पीएसयू में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (CTUIL) में भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार इस पद पर भर्ती के लिए 4 जुलाई 2024 यानि आज तक ही अप्लाई कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो संबंधित वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है. इस भर्ती के लिए कुल 435 वैकेंसी जारी कि गई है. जिसमें इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में कुल 435 इंजीनियर ट्रेनी की भर्ती की जानी है.
also read – CA बनने के लिए चाहिए ये योग्यता, जानें वेतन सहित संपूर्ण जानकारी
आवेदन की आखिरी तारीख
वे उम्मीदवार जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते है. वो अपना आवेदन पत्र 4 जुलाई 2024 तक ही जमा कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई यानि आज तक ही आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इच्छूक एवं योग्य उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए PGCIL के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवार को पदानुसार बीई या बीटेक या बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना आवश्यक है. साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया में चयन होन के लिए GATE 2024 परीक्षा में वैलिड स्कोर होना चाहिए.
आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
यहां से करें आवेदन
- सबसे पहले PGCIL के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
- अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.