ALERT: सरकारी नौकरी के लिए इस वेबसाइट पर क्या आपने भी किया है आवेदन? जानें PIB का फैक्ट चेक
PIB Fact Check: सरकारी वेबसाइट पर सरकारी पद जिनमें मल्टी टास्किंग स्टाफ और क्लर्क के पदों पर कई सारी भर्तियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. यह वेबसाइट राष्ट्रीय कृषि विकास निगम की बताई गई है. यदि आपने भी यहां आवेदन किया है तो जान लें पूरी सच्चई.
PIB Fact Check: राष्ट्रीय कृषि विकास निगम की वेबसाइट पर जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ और क्लर्क के लिए वैकेंसी जारी की गई है और आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक में यह वेबसाइट फेक बनाया गया है. यानी राष्ट्रीय कृषि विकास निगम की वेबसाइट के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है. जानें क्या है पूरा सच.
MCA21 INDIA के तहत रजिस्टर्ड बताया जा रहा है
सरकारी नौकरी की चाह और बेराजगारी की मार के कारण लोग अक्सर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं. ऐसे लोगों का फायदा उठाने, ठगी से पैसे वसूलने वाले लोगों की भी कमी नही हैं. ठग करने वाले गिरोह सरकारी विभागों के वेबसाइट तक की हूबहू नकल कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक सरकारी वेबसाइट पर सरकारी पद जिनमें मल्टी टास्किंग स्टाफ और क्लर्क के पदों पर कई सारी भर्तियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. यह वेबसाइट राष्ट्रीय कृषि विकास निगम की बताई गई है जिस पर नोटिफिकेशन सेक्शन में साफ दिख रहा कि मल्टी टास्किंग स्टाफ और क्लर्क के लिए आवेदन फॉर्म जारी किये गये हैं. दरअसल यह फेक वेबसाइट है जिसके माध्यम से लोगों से ठगी की जा रही है. दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि यह वेबसाइट सार्वजनिक सेवा कंपनी (PSU) है जो MCA2021 INDIA के तहत रजिस्टर्ड है. जानें इस वेबसाइट के बारे में पीआईबी ने क्या कहा?
A website named Rajkiya Krishi Vikas Nigam with the domain name https://t.co/dta0mYeVH8 claiming to be a PSU under @MCA21India, has opened vacancies for the posts of MTS and Clerks#PIBFactCheck
▶️This Website is #FAKE
▶️ MCA21India has nothing to do with this website pic.twitter.com/izCjauApx5
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 19, 2022
Also Read: यूजीसी ने छात्रों से स्कॉलरशिप के लिए मांगे आवेदन, जानिए कैसे करना है रजिस्ट्रेशन
PIB Fact Check ने यह बताया
भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन चेक करने वाली वेबसाइट PIB Fact Check की ओर से यह बताया गया है कि यह वेबसाइट फेक है. यानी सरकार से इसका कोई लेना देना नहीं है. PIB नें आगे कहा कि MCA यानी मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेशन का इस वेबसाइट से कोई काम नहीं है ना ही ऐसी कोई वैकेंसी निकाली गई है. यह वेबसाइट और भर्ती दोनों ही फेक है. लोगों से धोका धड़ी कर पैसों की ठगी की जा रही है.