Fact Check: सोशल मीडिया पर Indian Territorial Army वैकेंसी की एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय प्रादेशिक सेना (Indian Territorial Army) की ओर से विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है. उम्मीदवारों को वेबसाइट ‘http://territorialarmy.in’ पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है. लेकिन पीआईबी द्वारा किए गए एक फैक्ट चेक (Fact Check) के अनुसार, यह भर्ती नोटिस फर्जी है. पीआईबी ने अपने ट्वीट में कहा, “प्रादेशिक सेना द्वारा ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है.” पीआईबी की ओर से लोगों से फर्जी खबरों और अफवाहों पर विश्वास न करने और आधिकारिक अपडेट के लिए टेरिटोरियल आर्मी की वेबसाइट पर जाने का अनुरोध किया गया है.
A #Fake recruitment notice issued in the name of Territorial Army is offering various posts & is inviting candidates to register on 'https://t.co/Qsw3OL4wUt'#PIBFactcheck
▶️No such notice has been issued by the Territorial Army
▶️For official updates: https://t.co/bXZShbVe5u pic.twitter.com/Y3Zk7zYRON
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 7, 2022
Also Read: CUET UG 2022: सीयूईटी आंसर-की जल्द, cuet.samarth.ac.in पर चेक करने का तरीका जानें, कब आएगा रिजल्ट?
पीआईबी की ओर से इस सबंध में ट्वीट कर जानकारी दी गई है. ऐसे में कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि किसी भी फर्जी ग्रुप के चक्कर में पड़ने से से पहले या किसी भी तरह का शुल्क भुगतान करने से पहले इस वेकेंसी की अच्छी तरह जांच-परख जरूर कर लें.