Private Job : Adda247 में टीचिंग फैकल्टी के पद के लिए वैकेंसी जारी, फ्रेशर भी कर सकते हैं अप्लाई
ई-लर्निंग पोर्टल Adda247 की ओर से टीचिंग फैकल्टी टीचिंग फैकल्टी के पद के लिए वैकेंसी जारी की गई है भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास ऑफलाइन या ऑनलाइन में पढ़ाने का 2 साल का अनुभव होना आवश्यक है.
भारत का सबसे प्रमुख ई-लर्निंग पोर्टल में से एक Adda247 की ओर से टीचिंग फैकल्टी के पद के लिए वैकेंसी जारी की गई है. यह एक फुल टाइम जॉब है, इस पद के लिए जो उम्मीदवार सेलेक्ट किए जाते हैं उन्हें 6 लाख सलाना वेतन दिया जाएगा.
पात्रता मापदंड
जो उम्मीदवार इस पोस्ट लिए आवेदन करना चाह रहे हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या पोस्ट स्नातक का डिग्री होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को UPSC या स्टेट PCS एग्जाम में शामिल होना चाहिए.
Private Job : एक्सपीरियंस
भारत के सबसे प्रमुख -लर्निंग पोर्टल Adda247 में टीचिंग की भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास ऑफलाइन या ऑनलाइन में पढ़ाने का 2 साल का अनुभव होना आवश्यक है. साथ ही फ्रेशर भी इस पद के लिए पात्र होंगे.
also read – Career tips : गूगल और माइक्रोसोफ्ट जैसे प्रमुख कंपनियों में कैसे करें इंटर्नशिप, देखें डिटेल्स
Private Job : स्किल
- आवेदक को बाईलिंगुअल होना आवश्यक है.
- यूट्यूब में बेहतर प्रजेंस होनी चाहिए.
- ऑनलाइन टीचिंग का एक्सपीरियंस होना आवश्यक है.
- लेटेस्ट सिलेबस पैटर्न से फैमिलियर होना चाहिए.
- साथ ही आवेदक को पावर पॉइंट और एक्सेल का नॉलेज होना चाहिए.
जॉब लोकेशन
जो उम्मीदवार इस पद के लिए सेलेक्ट किए जाते हैं उन्हें गुरुग्राम, हरियाणा में नौकरी करना होगा.
सैलरी
जिन उम्मीदवारों को चयन किया जाता हैं उन्हें अलग – अलग पद के लिए और सैलरी बताने वाली वेबसाइट Glassdoor के अनुसार Adda247 में फैकल्टी की सलाना एवरेज सैलरी 6 लाख तक मिल सकती है.
कंपनी के बारे में
Adda247 भारत का सबसे बड़ा वर्नाक्युलर ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है यह गूगल, वेस्टब्रिज कैपिटल और इन्फोएज जैसे प्रमुख निवेशकों से बैक्ड है. यह कंपनी 12 से अधिक भारतीय भाषाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- UPSC, IIT JEE, NEET और TET आदि के लिए ऑनलाइन कोर्स प्रदान करता है.