Private Jobs Reservation : अब प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण,यहां जानिए पूरा डिटेल्स

Private Jobs Reservation : हरियाणा सरकार ने प्रदेश की प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों (Haryana Private Jobs) में राज्य के लोगों को 75 फीसदी आरक्षण देने के लिए एक बिल को विधानसभा से मंजूरी देने का काम किया है.

By Agency | November 9, 2020 7:12 AM
an image

हरियाणा सरकार ने प्रदेश की प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों (Haryana Private Jobs) में राज्य के लोगों को 75 फीसदी आरक्षण (Private Jobs Reservation) देने के लिए एक बिल को विधानसभा से मंजूरी देने का काम किया है जिससे सूबे के युवाओं को कुछ राहत मिलेगी. खासकर वे युवा जो रोजगार की तलाश में हरियाणा से बाहर का रुख कर लेते थे.

हरियाणा विधानसभा ने गुरुवार को एक अहम विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें निजी क्षेत्र की नौकरियों में राज्य के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन की घटक जननायक जनता पार्टी का एक प्रमुख चुनावी वादा पूरा हो गया.

हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार विधेयक, 2020 में निजी क्षेत्र की ऐसी नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करता है जिनमें वेतन प्रति माह 50,000 रुपये से कम है. इस विधेयक के प्रावधान निजी कंपनियों, सोसाइटियों, ट्रस्टों और साझेदारी वाली कंपनियों सहित अन्य पर लागू होंगे. राज्यपाल से मंजूरी मिल जाने के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा.

Also Read: Bihar Assembly Election 2020: लालू के बड़े लाल तेजप्रताप का नया ‘कमाल’, इस बार मंच से ही किया मां राबड़ी देवी को वीडियो कॉल

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को यह विधेयक यहां विधानसभा में पेश किया. सदन के मानसून सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होने पर यह विधेयक पेश किया गया. निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण चौटाला की पार्टी का एक प्रमुख चुनावी वादा था. विधेयक के सदन से पारित होने के बाद चौटाला ने कहा कि लाखों युवाओं से किया गया वादा अब पूरा हो चुका है. इस साल की शुरुआत में, भाजपा-जजपा सरकार नौकरियों में आरक्षण से संबंधित अध्यादेश पर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मंजूरी प्राप्त करने में नाकाम रही थी.

राज्यपाल ने विचार के लिए अध्यादेश राष्ट्रपति को भेज दिया था. उस समय राज्य सरकार ने कहा था कि वह विधानसभा के मानसून सत्र में इस संबंध में एक विधेयक पेश करेगी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण अगस्त में सदन की केवल एक ही बैठक हो सकी. यदि आपको याद हो तो हरियाणा के क्षेत्रीय दल जननायक जनता पार्टी ने राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले यहां के लोगों को प्राइवेट नौकरी में 75 फीसदी आरक्षण दिलाने की बात कही थी और युवाओं का वोट अपने पक्ष में करने का प्रयास किया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version