PSSSB : पंजाब में चौकीदार की भर्ती, आवेदन की तिथि जल्द की जाएगी घोषित

पंजाब की ओर से चौकीदार के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के तहत कुल 172 वैकेंसी जारी कि गई है. 8वीं पास कर सकते हैं अप्लाई.

By Vishnu Kumar | August 23, 2024 10:50 AM

पंजाब में चौकीदार की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि जल्द ही घोषित किया जा सकता है.

PSSSB नोटिफिकेशन

सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि पंजाब में चौकीदार की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड इस भर्ती के लिए जल्द ही फॉर्म अप्लाई करने की तिथि घोषित कर सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर निर्धारित किया गया है.

पात्रता मापदंड

जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं. उन्हें 8वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही आवेदक का उम्र आवेदन करते समय 16 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान किया जाएगा.

भर्ती डिटेल्स

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा चौकीदार की भर्ती के लिए 172 पदों पर वैकेंसी जारी कि गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में पुरुष व महिला दोनों भाग ले सकते हैं.

सिलेक्शन प्रोसेस

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट

आवेदन शुल्क

फॉर्म अप्लाई करने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दिया जाता है कि अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें और अंतिम में आवेदन शुल्क जमा करें-

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये भुगतान करना होगा. वहीं एससी-एसटी, बीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये भुगतान करना होगा.

हाइलाइट्स

संगठनपंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड
आवेदन शुरू करने की तिथि घोषित किया जाएगा.
आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर
योग्यता8वीं पास
आयु सीमा 16 वर्ष से 35 वर्ष के बीच
भर्ती संख्या 172
PSSSB

also read- Government Scheme : शिक्षा मंत्रालय में पेड इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, स्टाइपेंड 25 हजार हर महीने

also read- NLC : नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस और टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Next Article

Exit mobile version