वीडियो एडिटिंग है बेहतरीन करियर विकल्प

मीडिया एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर में आज के दौर में वीडियो एडिटिंग एक शानदार करियर विकल्प है. क्रिएटिव लोगों के लिए तो इसमें आगे बढ़ने और अपनी एक जगह बनाने की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं. असल में विजुअल मीडिया में कला और सौंदर्य की पूरी प्रक्रिया एडिटिंग की तकनीक पर आधारित है.

By दिल्ली ब्यूरो | August 13, 2020 5:53 PM
an image

मीडिया एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर में आज के दौर में वीडियो एडिटिंग एक शानदार करियर विकल्प है. क्रिएटिव लोगों के लिए तो इसमें आगे बढ़ने और अपनी एक जगह बनाने की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं. असल में विजुअल मीडिया में कला और सौंदर्य की पूरी प्रक्रिया एडिटिंग की तकनीक पर आधारित है.

वीडियो एडिटर बनने के लिए एक अहम गुण है विजुअल्स को समझने की क्षमता. न्यूज चैनल्स, एंटरटेनमेंट चैनल, फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, ऑनलाइन वीडियो क्लिपिंग से लेकर एड फिल्मों तक हर वीडियो एडिटिंग काम का अहम हिस्सा है. जाहिर है इस काम में वीडियो एडिटर की अहम भूमिका में होते हैं.

वीडियो एडिटर का मुख्य काम होता है फिल्म एवं वीडियो को एडिट करना, विजुअल्स को सही जगह फिट करना, म्यूजिक और साउंड को अच्छी तरह मिक्स करना. इसिलए किसी भी प्रोग्राम या फिल्म कल्पना वीडियो एडिटर के बिना संभव नहीं. लगातार बढ़ते टीवी चैनलों और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के विस्तार के चलते वीडियो एडिटर की मांग तेजी से बढ़ रही है.

बारहवीं के बाद बढ़ें आगे


वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो 12वीं के बाद से ही इसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं. इस फील्ड में डिग्री, डिप्लोमा से लेकर शॉर्ट-टर्म कोर्स तक उपलब्ध हैं. डिप्लोमा व डिग्री कोर्स के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसके साथ वीडियो एडिटर के तौर पर कैरियर में सफलता प्राप्त करने के लिए विजुअल, अभिनय, संगीत, कहानी आदि की समझ का होना भी जरूरी है.

कर सकते हैं ये कोर्स


सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं- डिजिटल एडिटिंग, नॉन लाइनर एडिटिंग, प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग विथ एविड मीडिया कंपोजर, प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग विथ फाइनल कट प्रो, सर्टिफिकेट कोर्स इन वीडियो एडिटिंग. डिप्लोमा कोर्स हैं- फिल्म एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग एंड साउंड रिकॉर्डिंग. इसके अलावा वीडियो एडिटिंग में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स एवं एडिटिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा का भी है विकल्प.

कुछ अच्छे संस्थान

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे. सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया, बेंगलुरु. व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड फाइन आर्ट्स, कोलकाता. एडिवर्क्स स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, नोएडा. एकेडमी ऑफ एनिमेशन आर्ट एंड टेक्नोलॉजी, कोलकाता. स्कूल ऑफ मीडिया एक्टिविटर रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, पुणे.

संभावनाएं हैं यहां

न्यूज चैनल, एंटरटेनमेंट चैनल, प्रोडक्शन हाउस, वेब डिजाइनिंग कंपनी, म्यूजिक वर्ल्ड, पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो, टेलीविजन कंपनियों आदि में वीडियो एडिटर के लिए काम के बहुत मौके उपलब्ध हैं. बतौर वीडियो एडिटर स्वतंत्र रूप से भी काम कर सकते हैं.

Exit mobile version