QS World University Rankings 2023: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के 41 संस्थान, जानें क्या है QS रैंकिंग

QS World University Rankings 2023: क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार कुल 41 भारतीय विश्वविद्यालयों ने क्यूएस रैंकिंग की लिस्ट जगह बनाई है, जिनमें 12 के रैंक में सुधार हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2022 4:09 PM

QS World University Rankings 2023: क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार एमआईटी (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी), कैम्ब्रिज और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया के शीर्ष 3 विश्वविद्यालय हैं. कुल 41 भारतीय विश्वविद्यालयों ने क्यूएस रैंकिंग की सूची में स्थान प्राप्त किया है, जिनमें 12 के रैंक में सुधार हुआ है, 12 की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ, 10 संस्थानों के रैंक में गिरावट आई है. IISc बेंगलुरु QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के 2023 संस्करण में सर्वोच्च रैंक वाले भारतीय संस्थान के रूप में उभरा है, जिसने IIT-बॉम्बे को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है, उसके बाद IIT-दिल्ली है. पूरी डिटेल आगे पढ़ें.

QS World University Rankings 2023: आईआईटी बॉम्बे भारत का दूसरा सबसे अच्छा संस्थान

क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने हाल ही में दुनिया के सबसे अधिक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों को दक्षिण एशिया (South Asia) का सबसे तेजी से उभरता हुआ विश्वविद्यालय बताया है. क्यूएस रैंकिंग की इस सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी)-बॉम्बे ने पांच पायदान की छलांग लगाते हुए 172वां स्थान हासिल किया है. आईआईटी-बॉम्बे को भारत का दूसरा सबसे अच्छा संस्थान बताया गया है जबकि आईआईटी- दिल्ली ने 11 स्थान ऊपर चढ़कर 174वां स्थान हासिल किया है.

आईआईटी-इंदौर को 396वां स्थान मिला

आईआईटी-कानपुर ने 13 पायदान ऊपर चढ़कर इस रैंकिंग के इतिहास में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ 264वां स्थान हासिल किया है. जबकि आईआईटी-रुड़की 31 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने उच्चतम रैंक (369) पर पहुंच गया है. क्यूएस रैंकिंग की इस सूची में आईआईटी-इंदौर को 396वां स्थान मिला है.

राष्ट्रीय रैंक विश्वविद्यालय का नाम वैश्विक रैंक/ब्रैकेट

राष्ट्रीय रैंक, संस्थान के नाम, वैश्विक रैंक

1 आईआईएससी बैंगलोर 155

2 आईआईटी बॉम्बे 172

3 आईआईटी दिल्ली 174

4 आईआईटी मद्रास 250

5 आईआईटी कानपुर 264

6 आईआईटी खड़गपुर 270

7 आईआईटी रुड़की 369

8 आईआईटी गुवाहाटी 384

9 आईआईटी इंदौर 396

10 दिल्ली विश्वविद्यालय 521-30

देश के सात विश्वविद्यालय पहली बार इस लिस्ट में

रैंकिंग के अनुसार ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी लगातार तीसरे साल क्यूएस की इस सूची में सर्वोच्च रैंक हासिल करने वाला निजी विश्वविद्यालय है. कुल 41 भारतीय विश्वविद्यालयों ने क्यूएस रैंकिंग की सूची में स्थान प्राप्त किया है, जिनमें 12 के रैंक में सुधार हुआ है, 12 की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ, 10 संस्थानों के रैंक में गिरावट आई, जबकि देश के सात विश्वविद्यालय पहली बार इस सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय इस बार की क्यूएस रैंकिंग की सूची में 521-530 स्थान की श्रेणी में

रैंकिंग के अनुसार, 13 भारतीय विश्वविद्यालयों ने अन्य वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले अपने शोध प्रभाव में सुधार किया है. वहीं, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों की क्यूएस रैंकिंग में गिरावट आई है. दिल्ली विश्वविद्यालय को इस बार की क्यूएस रैंकिंग की सूची में 521-530 स्थान की श्रेणी में रखा गया है जबकि पिछली बार इसे 501-510 स्थान की श्रेणी में रखा गया था.

जेएनयू क्यूएस रैंकिंग की सूची में 601-650 स्थान की श्रेणी में

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को इस बार की क्यूएस रैंकिंग की सूची में 601-650 स्थान की श्रेणी में रखा गया है जबकि पिछली बार इसे 561-570 स्थान की श्रेणी में रखा गया था. जामिया मिलिया इस्लामिया को इस बार की क्यूएस रैंकिंग की सूची में 801-1000 स्थान की श्रेणी में रखा गया है जबकि पिछली बार इसे 751-800 स्थान की श्रेणी में रखा गया था.

इन संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट

इसके अलावा जामिया हमदर्द को 1201-1400 स्थान की श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा हैदराबाद विश्वविद्यालय, जादवपुर विश्वविद्यालय और आईआईटी- भुवनेश्वर की रैंकिंग में भी गिरावट दर्ज की गई है.

Also Read: IIT Madras का नया ‘आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग’ कोर्स, ऐसे कर सकेंगे आवेदन
क्या है क्यूस रैंकिंग जानें

बता दें कि क्वाक्वेर्ली सायमंड्स द्वारा हर साल क्यूएस रैंकिंग जारी की जाती है. इसमें दुनियाभर की यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग निर्धारित मानकों के आधार पर प्वाइंट्स देकर की जाती है ऐसे संस्थान जो इस रैंकिंग में शामिल विषयों में यूजी और पीजी कोर्सेस चलाते हैं वे इसमें शामिल हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version