QS World University Rankings: IISc बनी टॉप रिसर्च यूनिवर्सिटी, JNU ने लिस्ट में पहली बार बनाई जगह
QS World University Rankings: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 जारी कर दिया गया है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के अनुसार, कुल मिलाकर तीन भारतीय संस्थानों ने दुनिया के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में जगह बनायी है. टॉप 1,000 में 22 भारतीय संस्थानों को शामिल किया गया है.
QS World University Rankings: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 जारी कर दिया गया है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के अनुसार, कुल मिलाकर तीन भारतीय संस्थानों ने दुनिया के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में जगह बनायी है. टॉप 1,000 में 22 भारतीय संस्थानों को शामिल किया गया है. क्यूएस की रैकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु, को 100 में से 100 अंक मिले हैं, यह दुनिया का शीर्ष अनुसंधान विश्वविद्यालय बन गया है. जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी इस श्रेणी में 41वें नंबर पर है.
टॉप 3 में ये है IIT यूनिवर्सिटी
लगातार 4 साल से इस लिस्ट में बरकरार आईआईटी बॉम्बे क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में चार पायदान फिसलकर 177वें नंबर आ गई है. वहीं, आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) भारत की दूसरी बेस्ट यूनिवर्सिटी है. इस बार उसकी रैकिंग में भी सुधार आया है। आईआईटी दिल्ली पिछले साल के 193वें नंबर पर थी. इस बार वह 185वें नंबर पर है. इसके अलावा पहली बार आईआईटी, मद्रास ने 20 पायदान की छलांग मारी है और अब वह 255वें नंबर पर है.
इंडियन हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स विश्व स्तर पर बना रहे पहचान
रैंकिंग के 18वें एडिशन के अनुसार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में एमाईटी को पहला स्थान, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को दूसरी पोजिशन तो वहीं स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय को थर्ड पोजिशन हासिल हुई है.
JNU ने पहली बार लिस्ट में बनाई जगह
जवाहर लाल नेहरू यूनीवर्सिटी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुई है. जेएनयू को 561-570वां स्थान मिला है. जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी 501-510 की रैंक में शामिल हुई है. वहीं आईआईटी हैदराबाद को 591-600 के बीच स्थान मिला है.
लगातार 10वें साल पहले नंबर पर मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने लगातार 10वें साल पहले नंबर पर अपनी मौजूदगी बरकरार रखी है. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड 2006 के बाद से पहली बार दूसरे नंबर पर आया है जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.
Posted By: Shaurya Punj