Railway NTPC Exam Date 2024: जल्द खत्म होगा इंतजार! आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा का जानें लेटेस्ट अपडेट
Railway NTPC Exam Date 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी 2024 परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर सकता है. उम्मीदवारों को तिथि से संबंधित जानकारी के लिए जरूरी क्रेडेंशियल के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था उन्हें परीक्षा में सफल होने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. क्योंकि तारीख तय होने के बाद तैयारी के लिए काफी कम समय मिलेगा.
Railway NTPC Exam Date 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथियां 2024 की घोषणा की जाएगी. परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये यूजी, ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए शेड्यूल डाउनलोड कर सकेंगे. ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वो और जोर शोर से अपनी तैयारी में लगे रहें, क्योंकि तारीख तय होने के बाद परीक्षा की तैयारी के लिए समय काफी कम होता है. रिपोर्ट के मुताबिक, आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट लेवल पर होनी है. रेलवे आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथियों को लेकर नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए आरआरबी एनटीपीसी 2024 आवेदन पत्र की स्थिति जल्द ही जारी की जाएगी. आवेदन की तिथि के लिए उम्मीदवारों को जरूरी क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करना होगा.
Railway NTPC Exam Date 2024: आरआरबी एनटीपीसी में कितने पदों पर होंगी भर्तियां
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट लेवल पर होती है. जानकारी के मुताबिक कुल 11558 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें अंडर ग्रेजुएट लेवल 8,113 भर्ती होगी. जबकि, ग्रेजुएट लेवल पर 3,445 भर्तियां होंगी.
Railway NTPC Exam Date 2024
ग्रेजुएट लेवल पर इन पदों के लिए होंगी भर्तियां
- स्टेशन मास्टर
- मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक
- मालगाड़ी प्रबंधक
- कनिष्ठ लेखाकार सहायक सह टाइपिस्ट
- वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट
अंडर ग्रेजुएट लेवल पर इन पदों के लिए होंगी भर्तियां
- वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क
- लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट
- कनिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट
- ट्रेन क्लर्क
कैसे चेक करें परीक्षा का शेड्यूल
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथि 2024 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे आपको आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2024 शेड्यूल लिंक पर जाना होगा. शेड्यूल लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर शेड्यूल खुल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद परीक्षा के लिए शेड्यूल का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
Also Read
Career Options After Class 12: रुचि और योग्यता के अनुसार 12वीं के बाद चुनें सही करियर
Career Guidance: NLU के अतिरिक्त भी उपलब्ध हैं ये विकल्प, CLAT की असफलता से निराश ना हों विद्यार्थी